Army Day 2024: जानिए क्यों मनाया जाता है 15 जनवरी को आर्मी डे, क्या है इसका इतिहास
Indian Army Day 2024: सेना के जवान ही नहीं बल्कि हर भारतवासी के लिए आज का दिन गर्व करने का है. देश आज 76वां आर्मी डे मना रहा है. इंडियन आर्मी यानी हमारी भारतीय सेना, के शौर्य, पराक्रम और वीरता की जितनी तारीफ की जाए कम है.
Indian Army Day 2024: सेना के जवान ही नहीं बल्कि हर भारतवासी के लिए आज का दिन गर्व करने का है. देश आज 76वां आर्मी डे मना रहा है. इंडियन आर्मी यानी हमारी भारतीय सेना, के शौर्य, पराक्रम और वीरता की जितनी तारीफ की जाए कम है. ऐसे में हर साल 15 जनवरी को विशेष तौर पर हमारे भारतीय रणबांकुरों के लिए ही आर्मी डे मनाया जाता है लेकिन, क्या आपको पता है 15 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है आर्मी डे? अगर नहीं तो चलिए इस वीडियो में जानते हैं.