सेना के अधिकारी ने शादी का झांसा देकर महिला कांस्टेबल के साथ बनाए संबंध, मुंह खोलने पर दी जान से मारने की धमकी

पुलिस ने बताया कि उत्तराखंड के हल्द्वानी में वर्तमान में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल वरुण प्रताप सिंह 48 पर 42 वर्षीय पीड़िता की शिकायत पर गुरुवार को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 69 (धोखे से या शादी का झूठा वादा करके यौन संबंध बनाना) और 351 (2) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. बता दें कि पीड़ित महिला कांस्टेबल ने आरोप लगाया कि उसकी पहली मुलाकात 2012 में हुई थी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एमपी पुलिस की एक महिला कांस्टेबल ने एक आर्मी अफसर पर शादी का झांसा देकर रेप का आरोप लगाया है. पुलिस के अनुसार, महिला ने आरोप लगाया है कि 2012 में एक सैन्य अधिकारी ने शादी की वादा किया था और उसके साथ संबंध भी बनाए. लेकिन बाद में फिर सैन्य अधिकारी ने शादी से इनकार कर दिया. 

पुलिस ने एफआईआर का हवाला देते हुए बताया कि उत्तराखंड के हल्द्वानी में वर्तमान में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल वरुण प्रताप सिंह 48 पर 42 वर्षीय पीड़िता की शिकायत पर गुरुवार को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 69 (धोखे से या शादी का झूठा वादा करके यौन संबंध बनाना) और 351 (2) (आपराधिक धमकी) के तहत आरोप लगाया गया.

पीड़िता को दी जान से मारने की धमकी

एफआईआर में कहा गया है कि आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी थी कि अगर उसने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो वह उसे जान से मार देगा. संपर्क करने पर भोपाल पुलिस की महिला सुरक्षा सहायक आयुक्त निधि सक्सेना ने कहा कि आरोपी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल है और हमने उसकी यूनिट को मामले के बारे में बता दिया गया है. उन्होंने कहा कि अगर आरोपी पूछताछ के लिए आता है तो ठीक है, नहीं तो गिरफ्तार किया जाएगा.

2012 में पहली बार हुई मुलाकात

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शादी का झांसा देकर महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने और फिर अपने वादे से मुकर जाने का उसका कथित कृत्य बलात्कार की परिभाषा में आता है. पीड़ित महिला कांस्टेबल ने आरोप लगाया कि उसकी पहली मुलाकात 2012 में हुई थी, उस दौरान आरोपी ने दावा किया था कि वह कुंवारा है और सेना की कैंटीन में तैनात है.

घर पर बुलाकर बनाए संबंध

महिला ने दावा किया कि सेना अधिकारी ने उसे 25 दिसंबर 2012 को भोपाल स्थित अपने घर बुलाया और शादी का वादा कर उसके साथ सहमति से शारीरिक संबंध बनाए. पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि 2013 में उसे पता चला कि सेना अधिकारी पहले से ही शादीशुदा है. जब उसने सिंह से उसकी वैवाहिक स्थिति के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह अपनी पत्नी को तलाक देने वाला है.

शादी के लिए बनाने लगा बहाने

एफआईआर के अनुसार, इसके बाद उसने किसी न किसी बहाने से पीड़िता के साथ शादी में देरी करनी शुरू कर दी और ऐसी कहानियां गढ़ने लगा जैसे उसके माता-पिता बीमार हैं. शिकायत में कहा गया है कि 24 फरवरी 2025 को पीड़िता को पता चला कि सेना अधिकारी अन्य महिलाओं के साथ भी संबंध में है, उसने उनसे भी शादी का वादा किया था.

एफआईआर में कहा गया है कि जब पुलिस कांस्टेबल ने वर्तमान में आर्मी सर्विस कोर (मैकेनाइज्ड ट्रांसपोर्ट) बटालियन में तैनात सिंह से संपर्क किया और उसके संबंधों के बारे में पूछा, तो उसने बहस करना शुरू कर दिया और कहा कि वह अभी उससे शादी नहीं करेगा. पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि वरुण ने मुझसे कहा कि अगर मैंने शिकायत दर्ज कराई तो वह मुझे मार डालेगा और फांसी पर लटका देगा. 

calender
29 March 2025, 08:30 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag