score Card

पहलगाम हमले के बाद सेना का बड़ा ऑपरेशन, 1,500 संदिग्ध हिरासत में

पुलवामा आतंकी हमले के छह साल बाद धरती का स्वर्ग एक बार फिर निर्दोषों के खून से रंग गया है. पहलगाम के 'मिनी स्विट्जरलैंड' बसरान में हुए आतंकवादी हमले ने पुलवामा के जख्मों को फिर से हरा कर दिया है, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सेना और सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में जुटे हैं. भारतीय सेना ने पुंछ के लसाना वन क्षेत्र में आतंकवादियों को पकड़ने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के साथ संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया है. जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. पुलवामा आतंकी हमले के छह साल बाद धरती का स्वर्ग एक बार फिर निर्दोषों के खून से रंग गया है. पहलगाम के 'मिनी स्विट्जरलैंड' बसरान में हुए आतंकवादी हमले ने पुलवामा के जख्मों को फिर से हरा कर दिया है, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.

हरे खेत खून से लाल

सोमवार तक अपनी हरियाली के लिए मशहूर बेसरन घाटी के हरे-भरे खेत मंगलवार दोपहर को खून की तरह लाल हो गए. हर जगह मासूमों की लाशें पड़ी थीं और परिजन रो रहे थे. इस भयावह दृश्य ने 14 अप्रैल 2019 को हुए पुलवामा हमले के जख्मों को ताजा कर दिया, जहां आतंकवादियों ने आत्मघाती हमला किया था. आतंकवादियों ने पहलगाम में भी कुछ ऐसा ही किया, जहां उन्होंने पहले लोगों से उनका धर्म पूछा और फिर उन्हें आश्वस्त करने के बाद गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें 26 लोग मारे गए.

घाटी में आतंक के सिर्फ निशान

आतंकवादियों के इस कायराना और अमानवीय कृत्य के कारण आमतौर पर पर्यटकों से भरी रहने वाली बसरान घाटी में अब आतंक के केवल निशान ही बचे हैं. अब तक कश्मीर में पर्यटकों पर इतना बड़ा हमला कभी नहीं हुआ. पिछले साल 18 मई की रात को आतंकवादियों ने दो जगहों पर हमला किया था. इसमें एक हमला पहलगाम के पास और दूसरा एक खुले पर्यटक शिविर में हुआ.

बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी

सुरक्षा बल हमलावरों को बेअसर करने के लिए पहलगाम के बेसरान इलाके में बड़ा तलाशी अभियान चला रहे हैं. इलाके के जंगलों में तलाशी अभियान के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. यह अभियान सम्पूर्ण वन क्षेत्र में चलाया जा रहा है. हमले के एक दिन बाद पर्यटक स्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं. पुलिस ने घाटी भर में पूछताछ के लिए लगभग 1,500 लोगों को हिरासत में लिया है.

सभी की जांच की जारी

इनमें वे लोग भी शामिल हैं जिनका पहले आतंकवाद से संबंध रहा है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सभी की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा, "हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रयास उन सुरागों को ढूंढना है जो अपराधियों तक ले जा सकें और उन्हें न्याय के दायरे में ला सकें."

calender
24 April 2025, 10:44 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag