Poonch Accident: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें सेना का वाहन गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में पांच जवान शहीद हो गए और कई अन्य घायल हो गए. घटना मंगलवार शाम मेंढर के बलनोई इलाके में हुई, जहां वाहन ऑपरेशनल ड्यूटी पर था.
यह घटना पूरे देश के लिए दुखद और चिंताजनक है. बचाव कार्य के लिए सेना की त्वरित प्रतिक्रिया टीम तुरंत मौके पर पहुंची. घायलों को प्राथमिक चिकित्सा दी गई और बेहतर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया.
दुर्घटना उस समय हुई जब 11 मद्रास लाइट इन्फेंट्री (11 एमएलआई) का वाहन नीलम मुख्यालय से बलनोई घोरा पोस्ट की ओर जा रहा था. वाहन अपने गंतव्य के करीब पहुंचने से पहले ही 350 फीट गहरी खाई में गिर गया.
घटना की सूचना मिलते ही 11 एमएलआई की त्वरित प्रतिक्रिया टीम ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया. घायल जवानों को प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद उन्नत चिकित्सा सुविधा के लिए स्थानांतरित किया गया. सेना ने हादसे के बाद सक्रियता से काम करते हुए अपने जवानों की हरसंभव मदद की.
व्हाइट नाइट कोर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, "पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान वाहन दुर्घटना में पांच बहादुर सैनिकों की दुखद मौत पर व्हाइट नाइट कोर के सभी रैंक अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. बचाव अभियान जारी है और घायल कर्मियों को चिकित्सा देखभाल मिल रही है." First Updated : Tuesday, 24 December 2024