'जम्मू कश्मीर में कभी नहीं लौटेगा आर्टिकल 370', अमित शाह ने जारी किया BJP का संकल्प पत्र

Jammu and Kashmir assembly elections 2024: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही सियासी खींचतान के बीच बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी ने इस घोषणा पत्र को संकल्प पत्र नाम दिया है. घोषणा पत्र जारी करते हुए शाह ने कहा कि अब जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 इतिहास बन चुका है. हमारी पार्टी मानती है कि जम्मू-कश्मीर हमेशा से भारत का हिस्सा था और रहेगा.

JBT Desk
JBT Desk

BJP released Sankalp Patra for Jammu and Kashmir assembly elections 2024: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के बीच हलचल तेज हो गई है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह  घाटी के दो दिवसीय  दौरे पर हैं. इस बीच चुनाव के लिए आज यानी शुक्रवार को शाह ने बीजेपी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है. जिसका नाम उन्होंने संकल्प पत्र रखा है.  वहीं अगले दिन शनिवार को केंद्रीय मंत्री कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. घोषणा पत्र को जारी करते हुए शाह ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी के समय से हमारी पार्टी के लिए जम्मू कश्मीर बहुत अहम रहा है. 

मीडिया  रिपोर्ट के अनुसार, शाह ने आगे कहा,  'एक समय था जब घाटी में अनुच्छेद 370 की परछाई में  अलगाववाद, हुर्रियत जैसे संगठन और उनके लिए नतमस्तक होती सरकारें रही हैं. लेकिन आज वह इतिहास रह गया है. अब जम्मू-कश्मीर पूर्णत: हमारे संविधान का हिस्सा है. पीएम मोदी के ताकतवर फैसले से यह संभव हो सका.'

'जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 इतिहास बन चुका है'

इस बीच शाह ने आगे कहा कि अब जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 इतिहास बन चुका है. हमारी पार्टी मानती है कि जम्मू-कश्मीर हमेशा से भारत का हिस्सा था और रहेगा. आप सभी जानते हैं कि आजादी के समय से हमारी पार्टी के लिए जम्मू-कश्मीर बहुत महत्वपूर्ण रहा है. कई साल हो गए, 2014 तक यहां अलगाववाद, आतंकवाद की परछाई रही लेकिन अब यहां शांति और विकास है. 

नेशनल कॉन्फ्रेंस के एजेंडा पर क्या बोले शाह? 

इस बीच शाह ने  एनसी (नेशनल कॉन्फ्रेंस)  एजेंडे  पर बोलते हुए कहा कि बड़ी दुख की बात है कि एनसी (नेशनल कॉन्फ्रेंस) का एजेंडा मैंने पढ़ा है. इसे कांग्रेस ने मूक समर्थन दिया है. मैं बता देना चाहता हूं कि अनुच्छेद-370 कभी वापस नहीं आ सकता. इसकी वजह से ही अलगाववाद पनपता  था, जो आतंकवाद को बढ़ावा देती थी. जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ी जरूरत शिक्षा की थी. 10 साल में 59 कॉलेजों को मान्यता मिली है.

BJP के संकल्प पत्र की बड़ी बातें

संकल्प पत्र जारी करते हुए अमित शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में डोगरा रोजगार योजना शुरू करेंगे, 5 लाख लोगों को रोजगार देंगे. इसके साथ ही परिवार की सबसे सीनियर  महिला को हर वर्ष 18 हजार रुपये देंगे. उज्ज्वला लाभार्थियों को हर साल 2 गैस सिलेंडर फ्री में दिए जाएंगे. वहीं प्रगति शिक्षा योजना के तहत कॉलेज स्टूडेंट्स को हर साल  3000 रुपये ट्रैवल अलाउंस देने का काम किया जाएगा.  

संकल्प पत्र
संकल्प पत्र

 

संकल्प पत्र
संकल्प पत्र

तवी नदी का रिवर फ्रंट बनाया जाएगा. इसके अलावा जम्मू शहर में SEZ के रूप में आईटी हब बनाए जाएंगे.  वहीं किश्तवाड़ में आयुष हर्बल पार्क और ऊधमपुर में फार्मास्यूटिकल पार्क बनाया जाएगा. 5 लाख रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे. 

जम्मू कश्मीर में कब होंगे चुनाव?

जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को 3 चरण  में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण में 24, दूसरे में 26 तो तीसरे चरण में 40 विधानसभा सीटों पर मतदान होन है. 8 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव का परिणाम आएगा. 

calender
06 September 2024, 04:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!