Arun Goel Resignation: देश में चुनावों की तैयारियां काफी तेजी से चल रही है. माना जा रहा है कि अगले सप्ताह के अंदर चुनावों की तारीखों का ऐलान हो सकता है. इस बीच चुनाव आयुक्त (EC) अरुण गोयल ने अपने पद से इस्तीफा जेकर सभी को हैरान कर दिया है. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति ने 9 मार्च 2024 से चुनाव आयुक्त अरुण गोयल द्वारा दिया गया इस्तीफा राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है.
अरुण गोयल ने अपने कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि उन्होंने इस्तीफा देने के पीछे कारण नहीं बताया है. गोयल पंजाब कैडर के 1985-बैच के आईएएस अधिकारी थे जो 19 नवंबर, 2022 को चुनाव आयोग में शामिल हुए थे.
18 नवंबर 2022 को अरुण गोयल ने स्वैच्छिक रिटायरमेंट लिया था और इसके एक दिन बाद ही उन्हें इलेक्शन कमिश्नर नियुक्त किया गया था. चुनाव आयुक्त के पद पर गोयल की नियुक्ति काफी जल्दबाजी में हुई जिस वजह विवादों में भी घिरी गई थी. उनकी नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती भी दी गई थी. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से प्रश्न किया था कि, गोयल को चुनाव आयोग में नियुक्त करने में इतनी जल्दबाजी क्यों की गई.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने पूछा, "क्या कानून मंत्री ने शॉर्टलिस्ट किए गए नामों की सूची से चार नाम चुने. 18 नवंबर को फाइल लगाई गई और उसी दिन इसे आगे बढ़ा दिया गया. यहाँ तक कि प्रधानमंत्री भी उसी दिन नाम की सिफारिश करते हैं. हम कोई टकराव नहीं चाहते हैं, लेकिन क्या यह किसी जल्दबाजी में किया गया? इतनी जल्दी क्या है?"
अरुण गोयल की चुनाव आयोग में नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका को बाद में पिछले साल दो न्यायाधीशों की बेंच ने खारिज कर दिया था, जिसमें कहा गया था कि एक संविधान पीठ ने इस मुद्दे की जांच की थी लेकिन गोयल की नियुक्ति को रद्द करने से इनकार किया गया था. First Updated : Sunday, 10 March 2024