Arunachal Pradesh Weather : खराब मौसम से प्रभावित हुआ सेना का हेलीकॉप्टर, करानी पड़ी वन स्किड लैंडिंग

One Skid Landing : खराब मौसम की वजह से अरुणाचल प्रदेश में इंडियन आर्मी के एक हेलिकॉप्टर की वन स्किड लैंडिंग करवानी पड़ी.

One Skid Landing : देशभर में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो रही है, जिससे लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है. इस बीच अरुणाचल प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है, दरअसल खराब मौसम की वजह से अरुणाचल प्रदेश में इंडियन आर्मी का एक हेलिकॉप्टर मुसीबत में फंस गया. मौसम की स्थिती इतनी खराब थी कि उसकी वन स्किड लैंडिंग करवानी पड़ी. हेलिकॉप्टर को चिकित्सा निकासी मिशन का काम सौंपा गया था. और शुक्रवार को हेलिकॉप्टर भेजा गया था.

भारतीय सेना ने दी जानकारी

हेलिकॉप्टर की स्किड लैंडिंग करवानी पड़ी इस पर इंडियन आर्मी ने बताया कि हेलिकॉप्टर में मौजूद दो मरीजों को निकालकर जोरहाल ले जाया गया. सेना ने अपने बयान में कहा कि अरुणाचल प्रदेश में 7 जुलाई को मेडिकल मिशन के लिए एक एडवांस हेलीकॉप्टर भेजा गया था. लेकिन मौसम खराब होने से वो रास्ते में फंस गया, जिस वजह से उसकी जमीन पर वन स्किड लैंडिंग करवाई गई.

इंडियन आर्मी ने किया ट्वीट

इस मामले पर इंडियन आर्मी ने ट्वीट कर एक वीडियो शेयर किया है जोकि हेलीकॉप्टर से बनाया गया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर घने जंगल के बीच खड़ा है और वहां पर तेज हवाएं चल रही है. साथ ही बारिश सिलसिला भी जारी है.

अरुणाचल में बारिश का अलर्ट

देश के पूर्वोत्तर राज्यों में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश समेत सभी पूर्वोत्तर राज्यों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं दिल्ली, यूपी, हरियाणा सहित कई राज्यों में शनिवार सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है. आने वाले जिससे कई जगहों पर जलभराव की समस्या में सामने आई है.

calender
08 July 2023, 05:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो