अरविंद केजरीवाल ने मानी हार, बीजेपी को दी जीत की बधाई, बोले- उम्मीद है जनता के वादों पर खरा उतरेंगे

केजरीवाल ने कहा कि हम विपक्ष की भूमिका निभाएंगे. इसके साथ ही हम जनता के सुख-दुख में साथ खड़े रहेंगे. उन्होंने कहा कि हम राजनीति में सत्ता के लिए नहीं आए थे. हम राजनीति को एक जरिया मानते हैं, जिसके जरिए जनता की सेवा की जा सके. वो काम हम करते रहे हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई दी. 

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की हार के बाद अरविंद केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. केजरीवाल ने कहा कि हमें जनता का फैसला मंजूर है. उन्होंने बीजेपी को जीत की बधाई देते हुए कहा कि जिस उम्मीद के साथ लोगों ने उन्हें बहुमत दिया है, उस उम्मीद पर वह खरे उतरेंगे. AAP संयोजक ने आगे कहा कि हमने पिछले 10 सालों में बहुत सारे काम किए. उन्होंने कहा कि हमने शिक्षा के क्षेत्र में,स्वास्थ्य के क्षेत्र में, पानी के क्षेत्र, बिजली के क्षेत्र में और भी अलग-अलग तरीके से लोगों को राहत दी.

केजरीवाल ने कहा कि हम विपक्ष की भूमिका निभाएंगे. इसके साथ ही हम जनता के सुख-दुख में साथ खड़े रहेंगे. उन्होंने कहा कि हम राजनीति में सत्ता के लिए नहीं आए थे. हम राजनीति को एक जरिया मानते हैं, जिसके जरिए जनता की सेवा की जा सके. वो काम हम करते रहे हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई दी. 

27 साल बाद बीजेपी की दिल्ली में वापसी

बता दें कि दिल्ली में बीजेपी ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है. चुनाव आयोग के डेटा के अनुसार, बीजेपी अब तक 11 सीटें जीत चुकी है, जबकि 37 सीटों पर आगे है. कुल मिलाकर बीजेपी को 48 सीटें मिल रही हैं. वहीं आम आदमी पार्टी को 10 सीटों पर जीत मिली है और 12 सीटों पर आगे है.

केजरीवाल हार नई दिल्ली से चुनाव

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव हार चुके हैं. अरविंद केजरीवाल को प्रवेश वर्मा ने चुनाव हराया है. इसके साथ ही मनीष सिसोदिया जंगपुरा से, सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश, सत्येंद्र जैन शकूरबस्ती, सोमनाथ भारती मालवीय नगर से चुनाव हार चुके हैं. पटपड़गंज से आप उम्मीदवार अवध ओझा भी चुनाव हार गए हैं. इस बीच आतिशी अपनी सीट बचाने में कामयाब रहीं. उन्होंने कालका जी से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधुड़ी को शिकस्त दी.

calender
08 February 2025, 02:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो