केजरीवाल ने BJP-RSS से पूछे 5 तीखे सवाल, '...भ्रष्ट नेताओं से हाथ मिलाना? हलचल तेज

Delhi Politics: दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और आरएसएस पर सीधा हमला बोलते हुए मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी. इसमें उन्होंने 5 तीखे सवाल उठाए हैं, जिनमें लोकतंत्र की सुरक्षा, भ्रष्टाचार और प्रधानमंत्री मोदी पर रिटायरमेंट नियम की अनदेखी जैसे मुद्दे शामिल हैं. केजरीवाल का कहना है कि मौजूदा हालात चिंताजनक हैं.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Arvind Kejriwal Letter to Mohan Bhagwat: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखकर 5 अहम सवाल पूछे हैं. केजरीवाल ने देश के वर्तमान राजनीतिक हालात पर चिंता व्यक्त की और बीजेपी की नीतियों को देश के लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताया.

1. चुनी हुई सरकारों को गिराना सही है?

आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने अपने पहले सवाल में लिखा, ''CBI-ED की धमकी देकर या नेताओं को लालच देकर विपक्षी पार्टियों के नेताओं को तोड़ा जा रहा है. इससे सरकारें गिराई जा रही हैं. क्या लोकतंत्र में इस तरह चुनी हुई सरकारों को गिराना उचित है? क्या आरएसएस इस तरह की राजनीति को स्वीकार करता है?''

2. भ्रष्ट नेताओं से गठजोड़ पर सवाल

वहीं आपको बता दें कि केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने कई नेताओं को भ्रष्ट करार दिया था, लेकिन कुछ दिनों बाद उन्हीं नेताओं को बीजेपी में शामिल कर लिया गया. क्या आरएसएस को यह सब देखकर दुख नहीं होता? क्या आरएसएस ने ऐसी बीजेपी की कल्पना की थी?''

3. पीएम मोदी को रोकने की कोशिश की?

बता दें कि केजरीवाल ने तीसरे सवाल में मोहन भागवत से पूछा, ''क्या आपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गलत काम करने से रोकने की कोई कोशिश की है? अगर बीजेपी गलत रास्ते पर जाए तो उसे सही मार्ग पर लाना आरएसएस की जिम्मेदारी नहीं बनती?''

4. नड्डा के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी

बता दें कि चौथे सवाल में केजरीवाल ने कहा, ''लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा था कि बीजेपी को अब आरएसएस की जरूरत नहीं है. इस बयान पर आपकी क्या राय है? क्या यह बीजेपी और आरएसएस के बीच दरार को दिखाता है?''

5. पीएम मोदी पर रिटायरमेंट का नियम लागू क्यों नहीं?

इसके अलावा आपको बता दें कि केजरीवाल ने पांचवें सवाल में कहा, ''बीजेपी ने 75 वर्ष की आयु के बाद नेताओं को रिटायर करने का नियम बनाया था. इसी नियम के तहत लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे वरिष्ठ नेताओं को रिटायर कर दिया गया. लेकिन यही नियम प्रधानमंत्री मोदी पर क्यों लागू नहीं होता?''

पहले भी उठा चुके हैं ये सवाल

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख से ये सवाल पूछे हैं. सितंबर 2024 में जंतर-मंतर पर एक जनसभा के दौरान भी उन्होंने यही पांच सवाल उठाए थे.

calender
01 January 2025, 11:39 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो