पटना में लगने लगा विपक्षी नेताओं का जमावड़ा, विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने पहुंचे ये नेता

पटना के रामलीला मैदान में 23 जून को विपक्ष का जमावड़ा लगने वाला है। इस महाबैठक में हिस्सा लेने के लिए देश के तमाम विपक्षी नेताओं के पंहुचने का सिलसिला शुरू हो गया है।

Tahir Kamran
Edited By: Tahir Kamran

हाइलाइट

  • ममता बनर्जी ने लालू यादव से की मुलाकात
  • अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान पहुंचे पटना
  • पटना में अब 23 जून को होगी विपक्षी दलों की बैठक

Opposition Parties Meeting in Patna: पटना के रामलीला मैदान में 23 जून को विपक्ष का जमावड़ा लगने वाला है। इस महाबैठक में हिस्सा लेने के लिए देश के तमाम विपक्षी नेताओं के पंहुचने का सिलसिला शुरू हो गया है। सबसे पहले जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती विशेष विमान से पटना पहुंची है। पटना एयरपोर्ट पर बिहार सरकार की मंत्री शीला मंडल ने महबूबा मुफ्ती को रिसीव किया। उसके बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पटना पहुंचने के बाद राबड़ी आवास पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की। 
ममता बनर्जी ने लालू यादव से की मुलाकात

इस मुलाकात के दौरान ममता बनर्जी ने लालू यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और एक दूसरे का हालचाल जाना। साथ ही लालू परिवार के सभी सदस्यों को गिफ्ट भी दिया। ममता बनर्जी के साथ उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी भी विपक्षी एकता की इस बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे। मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि हमलोग एक साथ मिलकर लड़ेंगे। मीटिंग में जो बात होगी वो शेयर करेंगे अभी कुछ नहीं बता सकते। मीटिंग में जो तय होगा वो सबके लिए होगा।

अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान पहुंचे पटना

इस बैठक में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल,पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान उनके साथ राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और संजय सिंह भी इस बैठक में शरीक होने के लिए पहुंचे हैं। अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान अतिथि शाला के बाद पटना साहिब के तख्त हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा पहुंचेंगे, जहां गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेकेंगे। गुरुद्वारा में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। तो वहीं भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य भी पटना पहुंच चुके हैं। 

23 जून को आएंगे तमाम विपक्षी दलों के नेता

कांग्रेस के राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, वेणुगोपाल, एनसीपी के शरद पवार, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, नेशनल कांफ्रेंस के प्रधान फारूख अब्दुल्ला, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, भाकपा महासचिव सीताराम येचुरी समेत कई विपक्षी नेता 23 जून को पटना आएंगे। इनमें से कई नेता मुख्यमंत्री आवास के पास मौजूद राजकीय अतिथिशाला में रुकेंगे। कुछ देर विश्राम के बाद सीधे महाबैठक में शामिल होंगे।

BJP के खिलाफ बड़े मोर्चें की तैयारी में विपक्ष

बीजेपी के खिलाफ बड़े मोर्चें की तैयारी कर रहा विपक्ष मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने जो मास्टर प्लान तैयार किया है। इस बैठक में उस एजेंडे पर सभी विपक्षी दल चर्चा करेगे। लेकिन सभी क्षेत्रीय पर्टियों के अपने अपने सूबे में एक दूसरे के खिलाफ सियासी मजबूरियां है। ऐसे में देखना ये दिलचस्प होगा कि वो आपसी मतभेद भूलकर एक साथ किस रणनीति को खिलाफ बीजेपी को चुनावी मात देत है। 

calender
22 June 2023, 07:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो