Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्गों के लिए एक और नई योजना की घोषणा की है. बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर दिल्ली के सभी बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी.
सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज
आपको बता दें कि इस योजना के तहत दिल्ली के बुजुर्गों को सरकारी ही नहीं, बल्कि निजी अस्पतालों में भी फ्री इलाज की सुविधा दी जाएगी. इस घोषणा के अनुसार, सरकार बनते ही योजना को पास किया जाएगा, ताकि बुजुर्गों को स्वस्थ और निरोगी बनाया जा सके. साथ ही, योजना के तहत जल्द ही बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा और उन्हें पहचान पत्र (आई कार्ड) भी जारी किए जाएंगे.
बुजुर्गों से मांगा समर्थन
वहीं आपको बता दें कि केजरीवाल ने कहा, "हमारी सरकार गरीब-अमीर में कोई भेदभाव नहीं करेगी। सभी बुजुर्गों का इलाज फ्री होगा. दिल्ली के बुजुर्गों से हमारा एक ही निवेदन है कि वे हमें अपना आशीर्वाद दें और हमारा समर्थन करें.''
दिल्ली मॉडल को मजबूत करने का वादा
बताते चले कि अरविंद केजरीवाल ने इसे दिल्ली मॉडल में एक और मील का पत्थर बताया. उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, ''आज दोपहर मैं बुजुर्गों के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण घोषणा कर रहा हूं। यह दिल्ली के विकास मॉडल को और मजबूत बनाएगी.''
महिला सम्मान योजना के बाद बुजुर्गों पर ध्यान
इससे पहले बता दें कि, 12 दिसंबर को केजरीवाल ने महिलाओं के लिए ‘महिला सम्मान योजना’ की घोषणा की थी, जिसके तहत पात्र महिलाओं को हर महीने ₹2100 दिए जाने का वादा किया गया. अब बुजुर्गों के लिए यह योजना उनकी लोकलुभावन नीतियों में एक और अहम कदम मानी जा रही है. First Updated : Wednesday, 18 December 2024