क्या मोदी अब हमारे घरों में झांकेंगे? असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा दावा, बोले- वक्फ बोर्ड को खत्म करना चाहती है भाजपा'
Asaduddin Owaisi on Waqf Board: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ बिल को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा की मंशा साफ है कि वह वक्फ बोर्ड को खत्म करना चाहती है. ओवैसी ने कहा, 'नरेंद्र मोदी सरकार वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा, विकास या दक्षता लाने के लिए यह बिल नहीं ला रही है. यह बिल वक्फ बोर्ड को खत्म करने के लिए पेश किया गया है.'
Asaduddin Owaisi on Waqf Board: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ बोर्ड बिल को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है. ओवैसी ने कहा कि वक्फ बोर्ड एक प्राइवेट प्रॉपर्टी है लेकिन बीजेपी तो ऐसे बता रही है जैसे कि वक्त बोर्ड सरकार की संपत्ति है. ओवैसी ने सवाल करते हुए कहा, 'इसमें लिखा है कि एक प्रैक्टिस मुस्लिम वक्फ कर सकता है. प्रैक्टिस मुस्लिम का क्या मतलब है? क्या वह ऐसा व्यक्ति होगा जो दिन में 5 बार नमाज पढ़ता है, दाढ़ी रखेगा या टोपी पहनेगा. क्या उसकी पत्नी मुस्लिम होगी या गैर-मुस्लिम? वे कौन होते हैं यह तय करने वाले? हिंदू धर्म में ऐसा कोई कानून नहीं है. कोई भी वक्फ संपत्ति जो सरकार के पास है, उसका फैसला कलेक्टर द्वारा किया जाएगा.
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, 'नरेंद्र मोदी की सरकार वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा, विकास या दक्षता लाने के लिए यह बिल नहीं ला रही है. यह बिल वक्फ बोर्ड को खत्म करने के लिए पेश किया गया है.' उन्होंने आगे कहा, 'वे कौन होते हैं यह तय करने वाले? हिंदू धर्म में ऐसा कोई कानून नहीं है. कोई भी वक्फ संपत्ति जो सरकार के पास है, उसका फैसला कलेक्टर द्वारा किया जाएगा.'
ओवैसी ने बीजेपी से किया ये सवाल
वक्फ बोर्ड बिल पर बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि हिंदू धर्म के लोगों पर ऐसा कोई कानून लागू नहीं होता, जहां कोई भी व्यक्ति इन कानूनी प्रतिबंधों के बिना कभी भी दान कर सकता है. इसके बाद उन्होंने सवाल किया कि मैं सरकार से पूछना चाहती हूं कि उन्होंने प्रैक्टिस करने वाले मुस्लिम जैसी शब्दावली क्यों बनाई गई. क्या मोदी जी अब हमारे घर में झाकेंग या फिर पांच साल बाद वे कहेंगे कि अब आप मुसलमान हैं और आपको प्रमाण पत्र लेने की जरूरत है.'
ओवैसी ने बीजेपी पर लगाया झूठा प्रचार का आरोप
ओवैसी ने वक्फ बोर्ड के बारे में बात करते हुए पूछा कि उपयोगकर्ता द्वारा वक्फ खत्म होने के बाद वे कौन सा कानून लागू करेंगे. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वक्फ विधेयक के मसौदे में कहा गया है कि पांच साल तक प्रैक्टिस करने वाला मुस्लिम वक्फ बोर्ड को दान दे सकता है. उन्होंने ये भी कहा कि हिंदू धर्म में कई बंदोबस्त है जहां उपयोग के कारण स्थान धार्मिक हो जाते हैं. इसके बाद ओवैसी ने 'बीजेपी-आरएसएस पर झूठा प्रचार करने का आरोप लगाया.