11 साल बाद जेल से बाहर आएगा आसाराम, राजस्थान हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत

राजस्थान हाईकोर्ट ने आसाराम को 31 मार्च तक अंतरिम जमानत दे दी हैं. आसाराम 11 साल बाद जोधपुर की सेंट्रल जेल से बाहर आएगा. साथ ही, उसे 3 पुलिसकर्मियों की निगरानी में इलाज कराने की अनुमति दी गई है. बता दें कि आसाराम पर 2013 में जोधपुर आश्रम में एक नाबालिग से बलात्कार करने का आरोप था, जिसके बाद उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी.

calender

राजस्थान हाईकोर्ट ने आसाराम बापू को राहत देते हुए 31 मार्च तक अंतरिम जमानत दे दी है. यह राहत सुप्रीम कोर्ट द्वारा उन्हें चिकित्सा कारणों से दी गई जमानत के ठीक एक हफ्ते बाद मिली हैं. 2013 के बलात्कार मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम 11 साल बाद जोधपुर की सेंट्रल जेल से बाहर आएगा. 

हाई कोर्ट में सजा निलंबन की याचिका दायर

सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद आसाराम के वकील ने हाई कोर्ट में सजा निलंबन की याचिका दायर की थी. हाई कोर्ट के जस्टिस दिनेश मेहता और विनीत कुमार माथुर की पीठ ने याचिका पर सुनवाई करते हुए अंतरिम जमानत मंजूर कर दी. आसाराम के वकील निशांत बोरा ने बताया कि इस याचिका का आधार सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका से मिलता-जुलता था. 

3 पुलिसकर्मियों की निगरानी में होगा इलाज 

इसे लेकर, जस्टिस दिनेश मेहता और जस्टिस विनीत कुमार माथुर ने कहा कि आसाराम 31 मार्च 2025 तक जेल से बाहर रहकर अपना इलाज करवा सकेंगे. इस दौरान आसाराम को अपने किसी भी अनुयायी से मिलने की अनुमति नहीं होगी. ना ही वे मीडिया में कोई बयान जारी सकेंगे. 24 घंटे वो 3 पुलिसकर्मियों की निगरानी में रहकर अपना इलाज पूरा करवा सकेंगे. 

आपको बता दें कि आसाराम को अप्रैल 2018 में जोधपुर स्थित अपने आश्रम में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. 
  First Updated : Tuesday, 14 January 2025