Indira Gandhi की पुण्यतिथि पर बोले अशोक गहलोत, उन्होंने भारत का भूगोल बदल दिया
Indira Gandhi 39th Death Anniversary : आज दिल्ली में सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि इंदिरा गांधी की पहचान अलग तरीके के नेता के तौर पर थी.
Indira Gandhi Death Anniversary : भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 39वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर गांधी परिवार समेत कांग्रेस के तमाम नेता उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उन्हें याद कर रहे हैं. 31 अक्टूबर, 1984 को इंदिरा गांधी के अंगरक्षक ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. आज दिल्ली में सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि इंदिरा गांधी की पहचान अलग तरीके के नेता के तौर पर थी. उन्होंने अपनी परवाह किए बिना ही देश की अंतिम सांस तक सेवा की. लेकिन आज देश में हालात बहुत अलग हो गए हैं. आज ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग हो रहा है.