Rajasthan Election: अशोक गहलोत मीडिया से बोले, 'हमें जनता का आशीर्वाद मिल चुका है, फिर से बनाएंगे सरकार'
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए अलग-अलग मतदान केंद्रों पर वोटिंग की प्रकिया जारी है. पूरे राज्य में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए है.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए अलग-अलग मतदान केंद्रों पर वोटिंग की प्रकिया जारी है. पूरे राज्य में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए है. आज शनिवार के दिन सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आम जनता अपने मताधिकार के प्रयोग से करेगी. इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए राज्य में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा किया.
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि लोगों का आशीर्वाद हमें मिल चुका है, कांग्रेस की सरकार फिर से बनेगी. कौन क्या कह रहा है मुझे इसे फर्क़ नहीं पड़ता, मैं मेरी बात कर रहा हूं.
#WATCH राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "...लोगों का आशीर्वाद हमें मिल चुका है, कांग्रेस की सरकार फिर से बनेगी। कौन क्या कह रहा है मुझे इससे फर्क़ नहीं पड़ता, मैं मेरी बात कर रहा हूं..."#RajasthanElection2023 pic.twitter.com/2gsbReB9SJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023
आम जनता हमारे साथ हैं: सीएम अशोक गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, देखिए मैं बार-बार कह रहा हूं कि लोगों का प्यार, आशीर्वाद और विश्वास हमें मिल चुका है, राज्य में हम फिर से सरकार बनाने जा रहे हैं. हमेशा की तरह इस बार भी राजस्थान की आम जनता हमारे यानी की कांग्रेस के साथ है.
राजस्थान में इस बार भी 199 सीटों पर मतदान
पिछले तीन विधानसभा चुनावों की तरह इस बार भी राजस्थान के 200 विधानसभा सीटों में से केवल 199 सीटों पर ही मतदान कराया जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कूनर के निधन के कारण करणपुर निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव स्थगित कर दिया गया है.
राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार राज्य में कुल 51,890 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 12,500 बूथों को संवेदनशील चिह्नित किया गया है. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीण गुप्ता के मुताबिक राज्य के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू है.