Assembly Elcetion 2023: 'ये दुर्भाग्य की बात है कि...' सीएम भूपेश बघेल के बयान पर बोले अशोक गहलोत

Assembly Elcetion 2023: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, ये दुर्भाग्य की बात है कि एक चुनावी राज्य के मुख्यमंत्री को कहना पड़े कि इस देश में ED कुत्तों से ज्यादा घूम रही है.

Manoj Aarya
Manoj Aarya

Assembly Elcetion 2023: अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जांच एजेंसियां भी सक्रिय हो गई है. हाल ही में छत्तीसगढ़ और राजस्थान के कांग्रेस नेताओं और उनसे जुड़े लोगों के यहां ईड़ी की जांच के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस देश में ईडी कुत्तों से ज्यादा घूम रही है. भूपेश बघेल के बयान पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी एक ताजा बयान दिया है.

जयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने कहा, "ये दुर्भाग्य की बात है कि एक चुनावी राज्य के मुख्यमंत्री को कहना पड़े कि इस देश में ईडी कुत्तों से ज्यादा घूम रही है, इससे बड़ा दुर्भाग्य किसी देश के लिए क्या होगा? मुझे गुस्सा आता है कि कांग्रेस ने 76 साल से जिस देश को एक रखा, इंदिरा गांधी शहीद हो गईं, राजीव गांधी शहीद हो गए. जिन्होंने देश के लिए त्याग किया हो आप इतिहास से उनका नाम हटा रहे हो."

ईडी को लकेर क्या बोले भूपेश बघेल?

बता दें कि राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा पर प्रवर्तन निदेशायल (ईडी) की छापेमारी पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "इसका मतलब ये है कि भाजपा बौखला गई है और राजस्थान में वे बुरी तरह से हारने वाले हैं.

बघेल ने रायपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि 12 साल पुराना कोई केस है जिसे लेकर छापा डाला जा रहा है, इसका मतलब है कि वे हमें भटकाना चाहते हैं. यह तो उनकी बौखलाहट है, इसके अलावा कुछ और नहीं."

calender
27 October 2023, 04:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो