Assam: असम में लापता हुई नाव, 134 यात्री थे सवार

Boat missing in Assam: असम में पिछले दिनों से तेज बारिश हो रही है। इस वजह से कई न​दियां उफान पर है। इस बीच असम के जोरहाट से माजुली जा रही एक नौका के लापता होने की खबर है। बताया जा रहा है कि नाव में 134 यात्री सवार थे।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

Boat missing in Assam: असम के जोरहाट से माजुली जा रही एक नाव के लापता होने की खबर है। बताया जा रहा है कि नाव में 134 यात्री सवार थे। दरअसल, पिछले दिनों से असम में लगातार बारिश हो रही है।  इस वजह से असम की ज्यादातर नदियां उफान पर हैं। जानकारी के मुताबिक, फेरी, एमवी लोहित तक नाव अपने समय पर थी, लेकिन अचानक से नाव का संपर्क टूट गया। बताया गया कि ये नाव जोरहाट के निमाती घाट से कमलाबाड़ी, माजुली की ओर जा रही थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोरहाट के निमाती घाट से नाव दोपहर करीब डेढ़ बजे रवाना हुई थी। इस नाव में 134 यात्रियों के अलावा 32 मोटरसाइकिलें भी सवार थी। बारिश की वजह से तेज बहाव और घने कोहरे की वजह से नाव के रास्ता भटकने की आशंका जताई जा रही है। वहीं लापता नाव का पता लगाने के लिए एक टीम का गठन कर दिया गया है। टीम जल्द ही लापता नाव की तलाश में जुट जाएगी। 

calender
19 June 2023, 07:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो