Madhya Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2023: इस साल के अंत में पांच राज्यों में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. इस पांच राज्यों में मध्य प्रदेश भी शामिल है. इसके मद्देनजर मध्य प्रदेश के सत्ता में काबिज बीजेपी चुनावी मैदान में पूरी दमखम के साथ उतर चुकी है. इस क्रम में आज शनिवार, 16 सितंबर को चुनाव प्रचार के लिए असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा जबलपुर पहुंचे. यहां मीडिया को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन द्वारा 14 टीवी एंकर्स के बहिष्कार के फैसले पर उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा.
'मीडिया पर सेंसरशिप लगा देगी कांग्रेस'
एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर पर इंडिया गठबंधन की हुई पहली कोआर्डिनेशन कमेटी बैठक में विपक्षी दलों ने साझा सहमति के तहत कुछ न्यूज़ एंकर्स के शो में अपने प्रतिनिधि नहीं भेजने का फैसला किया है. विपक्षी दलों के इस फैसले पर हिमंत सरमा ने कहा, "उनका (कांग्रेस) यह जो नशा है, सेंसरशिप लगाना, मीडिया को बॉयकॉट करना, इसका इतिहास तो 1975 से शुरू होता है. यह कोई नया नहीं है. यह (एंकरों का बायकॉट) उनका रिहर्सल है. भारत में कांग्रेस की सरकार आई तो मीडिया पर सेंसरशिप लगा देगी."
अपने बयान में कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, 'गनीमन है कि इसरो ने ठीक समय पर चंद्रयान बना दिया है. हम उसमें बैठाकर पूरी कांग्रेस को चांद पर भेज देंगे. वहीं जाकर सरकार बनाओ, वहीं जाकर बैन-वैन लगाओ. कोई प्रॉब्लम नहीं.'
बच्चों जैसी बर्ताव कर रही है कांग्रेस
एंकर्स के बायकॉट के फैसले की तुलना बच्चों के क्लास के बर्ताव से करते हुए असम सीएम ने कहा कि, "बचपन में क्लास में जब अनबन होती थी तो हम लोग कट्टी कर लेते थे. ठीक वैसे ही कांग्रेस का माहौल हो गया है. कट्टी कर रही है. किसी का चेहरा अच्छा नहीं है, कट्टी कट्टी. एक राजनीतिक पार्टी इस तरह की बचपना हरकत कर रही है."
कांग्रेस ने सफ़ाई में क्या कहा?
हालांकि इस फैसले पर सफाई देते हुए शनिवार को पवन खेड़ा ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने किसी के बहिष्कार का फैसला नहीं लिया है. बात बस इतनी है कि जिन एंकरों के कार्यक्रम में प्रतिनिधि नहीं भेजने की बात हो रही है वे अपने कार्यक्रम के जरिए नफरत फैलाते हैं. उसका हिस्सा नहीं बनने का अधिकार हमें है और इसलिए उसमें हम अपने प्रतिनिधि को नहीं भेजेंगे. First Updated : Saturday, 16 September 2023