Assam News : असम में बाल विवाह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 915 लोगों को किया गिरफ्तार

Child Marriage : बाल विवाह के खिलाफ अभियान के दूसरे चरण में असम पुलिस ने 915 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में 546 पति, 353 रिश्तेदार और 16 विवाह कराने वाले लोग शामिल हैं.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

Child Marriage : देश में आज भी कई जगहों पर आज भी बाल विवाह होता है. जो कि एक कानूनी अपराध है. इसे रोकने के लिए असम सरकार लगातार अभियान चला रही है. प्रदेश सरकार ने बाल विवाह के खिलाफ अभियान की शुरुआत की थी, जो अभी भी जारी है. इस अभियान के दूसरे चरण में असम पुलिस ने 915 लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल बुधवार को राज्य के डीजीपी जीपी सिंह ने बताया कि सोमवार को अभियान का दूसरा चरण शुरू किया गया.

बाल विवाह के खिलाफ एक्शन

असम के डीजीपी ने जानकारी दी कि राज्य सरकार के बाल विवाह के खिलाफ अभियान के दूसरे फेस में कुल 710 मामले पंजीकृत किए गए हैं. गिरफ्तार किए गए लोगों में 546 पति, 353 रिश्तेदार और 16 विवाह कराने वाले लोग शामिल हैं. उन्होंने आगे बताया कि फरवरी 2023 में अभियान के पहले चरण के बाद से मामलों में कमी आई है. पहले फेस में 4,515 मामले दर्ज किए गए थे और 3,483 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. पहले चरण में 95.5 फीसदी मामलों में आरोप पत्र दाखिल किए जा चुके हैं.

सीएम बिस्वा का बयान

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को बाल विवाह अभियान को लेकर अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अभियान के दूसरे चरण में 1.039 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये संख्या बढ़ती ही जा रही है और आगे भी बढ़ सकती है. क्योंकि अभियान देर रात तक चलेगा. आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा मामले धुबरी से 192 लोगों को अरेस्ट किया गया है. बारपेटा में 143 लोग, कामरूप में 50 लोग, हैलाकांडी में 40, करीमगंज में 47 और कछार जिले में 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

calender
05 October 2023, 09:55 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो