Assam News: न्याय यात्रा को देख BJP ने लोग घबरा गए हैं- कांग्रेस का बड़ा दावा- हम न PM से डरते हैं न CM

Assam News: राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मणिपुर के इंफाल से शुरू होकर अब असम जा पहुंची है. इस बीच असम से एक वीडियो ANI द्वारा जारी किया गया है

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मणिपुर के इंफाल से शुरू होकर अब असम जा पहुंची है. इस बीच असम से एक वीडियो ANI द्वारा जारी किया गया है जिसमें राहुल गांधी कहते है बस रोकिये आगे क्या हुआ है तो वहीं भीड़ आती है और जय श्री राम और मोदी - मोदी के नारे लगाती है लेकिन कांग्रेस सांसद Flying kiss देते हुए नजर आ रहे हैं. 

इस बीच असम के नागांव में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संबोधित किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "राहुल गांधी की यात्रा बहुत अच्छी चल रही है. ये देखकर बीजेपी के लोग घबरा गए हैं. इसलिए उन्होंने हमारे पीसीसी अध्यक्ष पर हमला किया. लेकिन वो एक सिपाही है डरने वाले नहीं हैं. कांग्रेस किसी से डरने वाली नहीं है. यह 'मेरी बिल्ली मुझसे ही म्याऊं' जैसा है. जो बिल्ली कभी हमारे पास हुआ करती थी वह अब हम पर म्याऊं-म्याऊं कर रही है. हमने ऐसे कई लोगों को देखा है... हम कभी नहीं डरेंगे, ये कांग्रेस का वादा है.''

असम के नगांव में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि, 20-25 बीजेपी कार्यकर्ता लाठी लेकर हमारी बस के सामने आए और जब मैं बस से बाहर आया तो वे भाग गए. उन्हें लगता है कि कांग्रेस बीजेपी और आरएसएस से डर गई है, वे सपना देख रहे हैं. वे जितने चाहें उतने पोस्टर और तख्तियां फाड़ सकते हैं, हमें कोई परवाह नहीं है. हम किसी से नहीं डरते, हम न तो पीएम नरेंद्र मोदी से डरते हैं और न ही असम के सीएम से.''

असम के नगांव में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि, "4 युवा मेरे पास आए और कहा कि हमारे जैसे 1,50,000 युवा हैं, हमने क्या अपराध किया? उन्होंने कहा कि 1,50,000 युवाओं ने सेना में शामिल होने की कोशिश की, उन्होंने परीक्षा दी, शारीरिक परीक्षण, चिकित्सा. मोदी सरकार ने उन्हें लिखा कि उन्हें सेना के लिए चुना गया है. फिर कोविड हुआ और उन्हें इंतजार करने के लिए कहा गया, उनसे कहा गया कि उन्हें कोविड खत्म होने के बाद भर्ती किया जाएगा. सरकार ने इन 1,50,000 युवाओं को रखा 3 साल तक इंतजार...3 साल बाद उन्हें बताया गया कि उन्हें भर्ती नहीं किया जाएगा और वे अग्निवीर भी नहीं बन सकते...1,50,000 युवाओं का सेना में शामिल होने का सपना था..'

calender
21 January 2024, 06:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो