यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास को गिरफ्तार कर सकती है असम पुलिस, घर नहीं मिले तो चस्पा किया नोटिस

श्रीनिवास को असम पुलिस ने नोटिस जारी किया है। महिला नेता की शिकायत पर उनकी गिरफ्तारी की जा सकती है।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

हाइलाइट

  • असम पुलिस ने श्रीनिवास को दो मई को पेश होने के आदेश दिए है।

असम पुलिस ने यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास को नोटिस जारी किया है। घर पर नहीं होने पर पुलिस ने श्रीनिवास के घर नोटिस चस्पा कर उन्हें दो मई को सुबह 11 बजे गुवाहाटी के दिसपुर पुलिस स्टेशन में पेश होने के लिए कहा गया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस श्रीनिवास की तालाश में कर्नाटक पहुंच चुकी है।  

भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। असम पुलिस ने रविवार को बेंगलुरु में श्रीनिवास के घर पहुंची। असम यूथ कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष अंगकिता दत्ता ने श्रीनिवास के खिलाफ उत्पीड़न और लैंगिक भेदभाव के आरोप को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है। इसी मामले के सिलसिले में पूछताछ करने के लिए पुलिस ने श्रीनिवास को दो मई तक पेश होने का आदेश दिया है। 

गुवाहाटी के संयुक्त आयुक्त और पुलिस उपायुक्त थुबे प्रतीक विजय कुमार ने कहा कि हम आरोपी श्रीनिवास के घर नोटिस देने आए थे। घर पर कोई मौजूद नहीं था इसलिए हमने नोटिस उनके ज्ञात घर के बाहर चस्पा कर दिया है और एक नोटिस उनके मूल पते पर भी भेजा गया है। पुलिस एफआईआर के मुताबिक, श्रीनिवास पर पिछले छह महीने से पीड़ित महिला नेता को प्रताड़ित करने और यौन शोषण करने का आरोप है।

असम पुलिस ने क्या कहा?

असम पुलिस ने बेंगलुरु में कहा कि पुलिस ने श्रीनिवास को नोटिस जारी कर दो मई तक पेश होने के लिए कहा है। पुलिस टीम में मौजूद गुवाहाटी के पुलिस उपायुक्त थुबे प्रतीक विजय कुमार ने कहा कि हमने श्रीनिवास को नोटिस दे दिया है और उनको जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए समय दिया है। जब वह आएंगे तब उनके बयान दर्ज किए जाएंगे और पूछताछ में अन्य विवरण की जानकारी ली जाएंगी जो जांच में मदद करेंगी। उन्होंने कहा कि हमने सभी कानूनी प्रक्रिया का पालन किया है और कर्नाटक पुलिस को पहले ही सूचित कर दिया गया था।

यूथ कांग्रेस की पूर्व नेता अंगकिता दत्ता ने लगाए आरोप

असम यूथ कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष अंगकिता दत्ता को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए शनिवार को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था। क्योंकि उन्होंने दिसपुर थाने में यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास के खिलाफ एक मामला दर्ज करवाया था। अंगकिता दत्ता ने दावा किया है कि पिछले छह महीनों से श्रीनिवास उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं। साथ ही उन्हें धमकी दे रहे कि अगर उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई तो उन्हें इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

calender
23 April 2023, 08:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो