गूगल मैप्स की गलती से असम पुलिस पहुंची नगालैंड, लोगों ने बदमाश समझ बनाया बंधक

जोरहाट में छापा मारने पहुंची असम पुलिस को गूगल मैप ने नगालैंड में पहुंचा दिया. वहां के लोगों ने पुलिस की टीम को बदमाश समझकर हमला कर दिया और उन्हें बंधक बना लिया. बाद में जब नगालैंड के पुलिस अधिकारी पहुंचे तो असम पुलिस की टीम को रिहा किया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

असम पुलिस की एक टीम गूगल मैप के कारण गलती से नगालैंड पहुंच गई और वहां के लोगों ने उन्हें बदमाश समझकर बंधक बना लिया. यह घटना तब हुई जब असम पुलिस की 16 सदस्यीय टीम आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी. टीम ने गूगल मैप्स पर दिखाई गई दिशा का पालन किया, लेकिन वह गलती से नगालैंड के मोकोकचुंग जिले में पहुंच गई.

स्थानीय लोग जब पुलिस टीम को अत्याधुनिक हथियारों के साथ सादे कपड़ों में देखे तो उन्होंने उन्हें बदमाश समझ लिया और हमला कर दिया. इसके बाद लोगों ने पुलिस को बंधक बना लिया. इस घटना में असम पुलिस का एक कर्मी घायल हो गया. 

गूगल मैप्स ने असम पुलिस को भेजा नगालैंड

असम पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गूगल मैप्स और GPS की गलती के कारण टीम नगालैंड पहुंच गई. इलाके में चाय बागान थे, और गूगल मैप्स ने यह क्षेत्र असम के तौर पर दिखाया, जबकि यह असल में नगालैंड में था. 

नगालैंड में असम पुलिस को किया गया बंधक

जब नगालैंड के अधिकारियों को इस बात की जानकारी मिली, तो उन्होंने असम पुलिस की टीम को बचाने के लिए एक टीम भेजी. तब जाकर स्थानीय लोगों को समझ में आया कि ये असम से आई असली पुलिस टीम थी. इसके बाद उन्होंने पांच पुलिसकर्मियों को छोड़ दिया, जबकि 11 पुलिसकर्मियों को रातभर बंधक बना कर रखा. सुबह के समय उन्हें रिहा कर दिया गया और फिर वे जोरहाट लौट आए.

calender
09 January 2025, 05:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो