Assembly Election 2023: अमित शाह पूछ रहे कि कांग्रेस ने पिछले 53 सालों में क्या किया?.. खरगे का गृह मंत्री पर पलटवार
Assembly Election 2023: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तेलंगाना में कहा कि, हम 26 पार्टियां केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार को हटाने के लिए तैयार हैं...लेकिन KCR ने कभी किसी बैठक में भाग नहीं लिया
Assembly Election 2023: इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होने वाला है, जिसको लेकर सभी राजनैतिक पार्टियां अपना अलग- अलग प्रयास कर रही है, कांग्रेस ने भी विधानसभा चुनाव को लेकर तेलंगाना में भी सभी अपने संभव प्रयास कर रही है, इस बीच आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया है.
इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, "हम 26 पार्टियां केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार को हटाने के लिए तैयार हैं... लेकिन केसीआर ने कभी भी किसी बैठक में भाग नहीं लिया और कभी नहीं कहा कि बीजेपी को (केंद्र में) हटाने के लिए हम एक साथ आएंगे... यहां वे (BRS) कहते हैं कि वे (बीआरएस) धर्मनिरपेक्ष हैं लेकिन दूसरी ओर वे उनके (भाजपा) साथ चीजों पर चर्चा कर रहे हैं."
#WATCH | Congress president Mallikarjun Kharge says, "We 26 parties are ready to remove PM Modi led-BJP govt at Centre...But KCR never attended any meetings and never said that to remove BJP (at Centre) we will come together...Here they (BRS) say that they (BRS) are secular but… pic.twitter.com/iHjUxC2b0m
— ANI (@ANI) August 26, 2023
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि, ''राहुल गांधी और सोनिया गांधी जो वादा करते हैं, उसे पूरा करते हैं...कांग्रेस पार्टी लोगों के लिए काम करना चाहती है...लेकिन बीजेपी कहती है कि कांग्रेस ने पिछले 53 सालों में कुछ नहीं किया, वे हमसे पूछते हैं रिपोर्ट कार्ड दिखाने के लिए...केसीआर और वे (भाजपा) दोस्त बन गए हैं. यह आंतरिक दोस्ती है, वे इस बारे में जोर से नहीं बोल सकते.''