Assembly Election 2023: शिवराज अपनी पारंपरिक सीट से संभालेंगे मध्य प्रदेश का मोर्चा, जानिए बुधनी का समीकरण
Assembly Election 2023: बुधनी विधानसभा सीट पर लंबे समय से शिवराज का कब्जा रहा है. हालांकि, 20 साल पहले तक ये सीट कांग्रेस के हाथ से फिसल गई थी.
Assembly Election 2023: देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग की तरफ से तारीखों का ऐलान भी हो गया है. मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को वोट डाले जाने हैं जिसको लेकर अलग-अलग पार्टियों ने कमर कस ली है. भाजपा ने भी मध्यप्रदेश में प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी है. इस सूची में एमपी के वर्तमान सीएम शिवराज सिंह का नाम भी है. शिवराज सिंह को बुधनी सीट से पार्टी ने टिकट दिया है.
बुधनी सीट क्यों है खास?
बुधनी सीट सीहोर जिले के अंतर्गत आती है. यह मध्यप्रदेश की सबसे चर्चित विधानसभा सीटों में से एक है. इसके चर्चा में होने की वजह हैं शिवराज सिंह चौहान. शिवराज इस सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं और यह उनका गृह क्षेत्र भी है.
बुधनी पर शिवराज का रहा है कब्जा
बुधनी विधानसभा सीट पर लंबे समय से शिवराज का कब्जा रहा है. हालांकि, 20 साल पहले तक ये सीट कांग्रेस के हाथ से फिसल गई थी. बता दें कि इस सीट से शिवराज सिंह 5 बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. जिसमें 2006 का उपचुनाव भी शामिल है.
बता दें कि शिवराज यहां से 1990, 2006, 2008, 2013 और 2018 का चुनाव जीत चुके हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस की ओर से मैदान में उतरे अरुण यादव को 58,999 वोटों से हरा दिया था. इस चुनाव में शिवराज को अकेले 60 फीसदी से ज्यादा वोट मिले थे.
जातिगत समीकरण
2018 में इस विधानसभा सीट पर कुल 205071 मतदाता थे. बुधनी सीट पर आदिवासी, किरार, राजपूत, ब्राह्मण, पवार, मुस्लिम, मीणा और यादव वोटर्स निर्णायक भूमिका निभाते हैं.