Assembly Election 2023: आने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है और तमाम राजनीतिक दल अलग-अलग विधानसभा के हिसाब से पार्टी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी करने लगी हैं. भाजपा ने राजस्थान के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इसी सूची में अलवर से सांसद बाबा बालकनाथ का नाम भी शामिल हैं. बाबा बालकनाथ का नाम विधानसभा चुनाव की लिस्ट में आने से चर्चाओं का दौर बढ़ गया है.
बता दें कि बाबा बालकनाथ योगी आदित्यनाथ की तरह वेषभूषा धारण करते है. भगवा चोला धारण करने वाले बाबा बालकनाथ राजस्थान में भाजपा के एक फायरब्रांड नेता हैं. इन्हें राजस्थान का योगी भी कहा जाता है. राजस्थान में सांसद होते हुए विधानसभा का टिकट पाने वाले बाबा बालकनाथ कोई अकेले नेता नहीं हैं उनके अलावा 6 अन्य सांसदों को भी इस चुनाव में उतारा जा रहा है.
बाबा बालकनाथ को क्यों मिला टिकट?
बाबा बालकनाथ वर्तमान में अलवर से सांसद हैं. अलवर की सीट पर उनकी अच्छी खासी पकड़ मानी जाती है. बताया जाता है कि सिर्फ अलवर ही नहीं हरियाणा के भी कई इलाकों में उनक अच्छी पैठ है. बाबा बालकनाथ यादव वोट बैंक के बीच अच्छी पकड़ रखते हैं. पार्टी द्वारा उनको आगे बढ़ाने से उसे यादव वोटरों का साथ भई मिलने वाला है. First Updated : Monday, 09 October 2023