झारखंड-महाराष्ट्र में हरियाणा फार्मूला: BJP का पैनल रेडी, कटेगी इन MLA की टिकट

Assembly Election 2024: हरियाणा में जीत के बाद अब भारतीय जनता पार्टी झारखंड और महाराष्ट्र चुनावों पर केंद्रित हो गई है. बताया जा रहा है यहां लगभग हर सीट पर दावेदारों का पैनल रेडी कर लिया गया है. पार्टी यहां भी हरियाणा वाला फार्मूला चलाने वाली है. इससे कई विधायकों के टिकट पर संकट आने वाला है.

calender

Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित सफलता प्राप्त करने के बाद भाजपा ने अब अपनी पूरी ताकत झारखंड और महाराष्ट्र चुनावों पर केंद्रित कर दी है. पार्टी का मानना है कि महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार बना सकती है. जबकि, झारखंड में विपक्ष से सत्ता छीनने में कामयाबी मिलेगी. महाराष्ट्र में पार्टी वहां अपने मौजूदा विधायकों में से लगभग 30 फीसदी को टिकट नहीं दे सकती. जबकि झारखंड में यह संख्या 25 प्रतिशत के करीब हो सकती है

बता दें हरियाणा और जम्मू कश्मीर के बाद अब महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव होने हैं. इन चुनावों के साथ ही उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में खाली हुई सीटों पर उप चुनाव कराए जाएंगे. हरियाणा वाला फार्मूला पार्टी के काफी काम आया है. इस कारण माना जा रहा है कि इन जगहों पर यही फार्मूला लागू हो सकता है.

झारखंड में पैनल रेडी

भाजपा नेतृत्व ने हाल ही में झारखंड चुनाव को लेकर पहले चरण की समीक्षा पूरी कर ली है. इस दौरान सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की सूची को संक्षिप्त किया गया है. लगभग आधी सीटों पर एक नाम तय किया जा चुका है, जबकि बाकी सीटों के लिए दो या तीन नामों पर विचार चल रहा है. केंद्रीय चुनाव समिति में नाम भेजने से पहले पार्टी एक बार फिर से इन नामों पर अंतिम निर्णय लेगी.

महाराष्ट्र में सीटों का बंटवारा

महाराष्ट्र में भाजपा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देने में जुटी है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभी सहयोगी दलों के नेताओं से एक दौर की चर्चा पूरी कर ली है. जल्द ही सीटों के बंटवारे पर सहमति बन जाएगी. राज्य के पार्टी नेता सीटों का विश्लेषण कर रहे हैं और एक-एक सीट पर तर्कसंगत दावे पेश कर रहे हैं. चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव इस प्रक्रिया में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

महाराष्ट्र में 170 सीटों पर नजर

महाराष्ट्र में भाजपा लगभग 170 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है. शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार गुट) को क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर सीटें मिलेंगी. सूत्रों के अनुसार, लगभग 10 से 20 सीटों पर ही विवाद है. जबकि, बाकी सीटों पर लगभग सहमति बन चुकी है. कुछ मौजूदा विधायकों का टिकट कट सकता है और पार्टी नए चेहरों को मौका दे सकती है.

हरियाणा की जीत से बढ़ा उत्साह

हरियाणा की जीत ने भाजपा का मनोबल काफी बढ़ाया है. राज्य में सत्ता विरोधी लहर होने के बावजूद, भाजपा की उम्मीदें मजबूत हैं. वह विपक्षी गठबंधन के खिलाफ आक्रामक रणनीति अपनाने के लिए तैयार है. हालांकि, मराठा समुदाय का आरक्षण आंदोलन पार्टी के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. इस आंदोलन का असर भाजपा के कई सीटों पर पड़ सकता है. पार्टी अब अन्य क्षेत्रों जैसे विदर्भ, पश्चिम महाराष्ट्र, कोंकण और खानदेश में केंद्रित है.

First Updated : Saturday, 12 October 2024