Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary : पीएम मोदी, अमित शाह समेत कई नेताओं ने दी वाजपेयी को श्रद्धांजलि

Atal Bihari Vajpayee 9th Birth Anniversary : आज पीएम मोदी अटल स्मारक पर पहुंचकर अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. भाजपा ने इस दिन को यादगार बनाने के लिए कई कार्यक्रम की तैयारी की है.

calender

Atal Bihari Vajpayee : आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती मनाई जा रही है. देश भर में लोग उन्हें याद कर रहे हैं. उनकी जयंती हर साल सुशासन दिवस के तौर पर मनाई जाती है. भाजपा ने इस दिन को यादगार बनाने के लिए कई कार्यक्रम की तैयारी की है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह समेत कई नेताओं ने वाजपेयी को याद कर श्रद्धांजलि दी है. पीएम मोदी अटल स्मारक पर पहुंचकर अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि पर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर देश के सभी परिवारजनों की तरफ से मेरा कोटि-कोटि नमन. उन्होंने कहा कि वे जीवनपर्यंत राष्ट्र निर्माण को गति देने में जुटे रहे. मां भारती के लिए उनका समर्पण और सेवा भाव अमृतकाल में भी प्रेरणास्त्रोत बना रहेगा.

गृहमंत्री ने पूर्व पीएम को किया याद

गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पोस्ट में लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उनका स्मरण कर उन्हें नमन करता हूं. उन्होंने कहा कि अटल जी ने नि:स्वार्थ भाव से देश व समाज की सेवा की और भाजपा की स्थापना के जरिए देश में राष्ट्रवादी राजनीति को नई दिशा दी.

जेपी नड्डा ने दी श्रद्धांजलि

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि अटल जी भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, हमारे पथ प्रदर्शक हैं, उनकों कोटि-कोटि नमन. इसके अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्र निर्मला सीतारमण समेत कई नेताओं ने पूर्व पीएम को नमन किया. First Updated : Monday, 25 December 2023