अटल का दिल राजकुमारी पर, ग्वालियर कॉलेज में शुरू हुई थी मोहब्बत! फिर क्यों नहीं हो सकी शादी

Atal Bihari Vajpayee Jayanti: अटल बिहारी वाजपेयी की आज (25 दिसंबर) 100वीं जयंती है. वो एक सिर्फ राजनेता, कवि और पत्रकार होने के साथ-साथ चिंतक भी थे.

calender

Atal Bihari Vajpayee Jayanti: आज अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पूरी देश में मनाई जा रही है. अटल जी भारतीय राजनीति के महान नेता और विचारक थे, जिनका जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था.

मशहूर पत्रकार कुलदीप नैयर ने अटल बिहारी वाजपेयी और राजकुमारी कौल के रिश्ते को एक खास और सुंदर 'प्रेम कहानी' बताया. हालांकि दोनों ने इस रिश्ते को कभी सार्वजनिक तौर पर नाम नहीं दिया, लेकिन यह किसी से छिपा भी नहीं था.

नहीं मिला था लेटर का जवाब

1940 के दशक में अटल बिहारी वाजपेयी और राजकुमारी कौल ग्वालियर के विक्टोरिया कॉलेज में पढ़ रहे थे. उस समय लड़के और लड़कियों के बीच दोस्ती को अच्छा नहीं माना जाता था. इसी दौरान, अटल जी ने राजकुमारी कौल के लिए एक किताब में लव लेटर रखा था, लेकिन उन्हें उसका जवाब नहीं मिला. हालांकि, राजकुमारी ने जवाब दिया था, लेकिन वह किताब अटल तक पहुंची ही नहीं. बाद में राजकुमारी की शादी ब्रिज नारायण कौल से हो गई थी.

शादी करना चाहती थीं राजकुमारी

राजकुमारी कौल के करीबी दोस्त और कारोबारी संजय कौल ने कहा था कि वह अटल जी से शादी करना चाहती थीं, लेकिन उनके परिवार वाले इस रिश्ते के लिए राजी नहीं हुए थे. राजकुमारी खुद को अटल जी से ऊपर समझती थीं, हालांकि दोनों ही ब्राह्मण थे.

कुलदीप नैयर ने इसे 'खूबसूरत कहानी' कहा

कुलदीप नैयर ने अटल बिहारी वाजपेयी और राजकुमारी कौल के रिश्ते को करीब से देखा था और इसे एक खूबसूरत कहानी माना. उन्होंने कहा था कि उस समय सबको पता था कि राजकुमारी कौल अटल जी के लिए बहुत खास थीं. कुलदीप नैयर ने एक बार लिखा था कि राजकुमारी कौल अटल बिहारी वाजपेयी के लिए सबकुछ थीं. वह उनका बहुत ख्याल रखती थीं और आखिरी समय तक उनके साथ रहीं. राजकुमारी कौल का 2014 में निधन हो गया था, और इस दौरान बीजेपी के बड़े नेता जैसे लालकृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह और सुषमा स्वराज उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे. First Updated : Wednesday, 25 December 2024