BJP की किसान नीतियों पर आतिशी का तीखा हमला, 'दाऊद इब्राहिम के अहिंसा पर प्रवचन' की तुलना

Delhi Politics: किसानों के मुद्दे पर दिल्ली की सीएम आतिशी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच तीखी बहस छिड़ गई है. आतिशी ने बीजेपी की किसान नीतियों पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बीजेपी का किसानों की भलाई पर चर्चा करना 'दाऊद इब्राहिम के अहिंसा पर प्रवचन' जैसा है.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Atishi Letter To Shivraj Singh Chauhan: देश में बढ़ती राजनीति के बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के पत्र पर जोरदार हमला बोला है. किसानों के मुद्दे पर बीजेपी की नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुए सीएम आतिशी ने कहा कि बीजेपी का किसानों के हित में बात करना वैसा ही है जैसे 'दाऊद इब्राहिम अहिंसा पर प्रवचन दे रहा हो.'

पंजाब में किसानों के अनशन पर पीएम मोदी से बात करने की अपील

आपको बता दें कि सीएम आतिशी ने आगे कहा, ''पंजाब में किसान आमरण अनशन पर बैठे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहिए कि वे उन किसानों से बात करें. बीजेपी सरकार के कार्यकाल में किसानों पर गोलियां और लाठियां चलाई गईं. किसानों से राजनीति करना बंद करिए.

शिवराज सिंह चौहान ने 'आप' सरकार पर क्या आरोप लगाए?

वहीं आपको बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने अपनी चिट्ठी में आरोप लगाया कि दिल्ली की 'आप' सरकार किसानों के प्रति पूरी तरह उदासीन है. उन्होंने कहा, ''केजरीवाल और आतिशी ने किसानों के हित में कभी कोई उचित निर्णय नहीं लिया. उनकी सरकार ने केवल चुनावी लाभ के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं.''

फ्री बिजली और सिंचाई कनेक्शन पर विवाद

शिवराज चौहान ने दावा किया कि दिल्ली में किसानों से बिजली के लिए वाणिज्यिक दरें वसूली जा रही हैं. उन्होंने कहा, ''सिंचाई और कृषि कार्यों के लिए सस्ती बिजली जरूरी है, लेकिन आपकी सरकार ने बिजली कनेक्शन काट दिए, जिससे किसानों की फसलें सूख रही हैं और उनकी आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है.''

सीएम आतिशी का जवाब

इसके अलावा आपको बता दें कि सीएम आतिशी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए बीजेपी की किसान विरोधी नीतियों पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ''बीजेपी को किसानों के हित में काम करने का कोई अधिकार नहीं है. यह वही पार्टी है जिसने आंदोलन कर रहे किसानों को दमन का शिकार बनाया.''

calender
02 January 2025, 12:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो