CM रेखा गुप्ता को आतिशी का पत्र; 2500 रुपये योजना पर चर्चा के लिए मांगा समय

Atishi writes letter to Delhi CM: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को एक पत्र लिखा है. इस पत्उर में उन्होंने 23 फरवरी को आप विधायक दल से मिलने का आग्रह किया है. इसके अलावा महिलाओं के लिए 2500 रुपये मासिक योजना के कार्यान्वयन पर चर्चा की जा सके, जिसका वादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान किया था.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Atishi writes letter to Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने महिलाओं को ₹2500 प्रतिमाह देने की योजना को लेकर 23 फरवरी को आप विधायक दल से मुलाकात का समय मांगा है. आतिशी ने इस योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए वादे की याद दिलाई और कहा कि पहली कैबिनेट बैठक में इसे पास करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.  

अब आप विधायक दल इस योजना पर चर्चा करने और इसे लागू कराने की दिशा में कदम उठाने के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात करना चाहता है. आतिशी ने मुख्यमंत्री से दिल्ली की लाखों महिलाओं की भावनाओं को समझने और इस योजना पर जल्द निर्णय लेने की अपील की है.  

पीएम मोदी के वादे पर उठाए सवाल  

आतिशी ने अपने पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 31 जनवरी 2025 को द्वारका रैली में किए गए वादे का जिक्र किया. उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि भाजपा सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में उन्हें ₹2500 प्रतिमाह देने की योजना को मंजूरी दी जाएगी. लेकिन 20 फरवरी को हुई पहली कैबिनेट बैठक में इस योजना पर कोई निर्णय नहीं लिया गया. इससे दिल्ली की महिलाएं खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना को स्थायी रूप से लागू करने की जरूरत है, न कि सिर्फ कुछ महीनों के लिए.

आप विधायक दल 23 फरवरी को करेगा बैठक  

आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का विधायक दल 23 फरवरी 2025 को इस मुद्दे पर चर्चा के लिए उनसे मिलना चाहता है. उन्होंने आग्रह किया कि मुख्यमंत्री अपने व्यस्त कार्यक्रम में से कुछ समय निकालें और इस योजना को लागू करने की दिशा में ठोस कार्यवाही करें. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली की लाखों महिलाओं ने इस योजना पर विश्वास किया है और उनकी उम्मीदें अब भाजपा सरकार से जुड़ी हुई हैं. ऐसे में सरकार को जल्द से जल्द इस योजना को लागू करने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए.

महिला समृद्धि योजना पर रेखा गुप्ता का बयान  

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने महिला समृद्धि योजना को लेकर कहा था कि यह योजना केवल कुछ महीनों के लिए नहीं, बल्कि इसे स्थायी रूप से लागू करने की योजना बनाई जा रही है. सरकार इस योजना को मजबूती से लागू करने के लिए आवश्यक प्रबंध कर रही है ताकि महिलाओं को निरंतर इसका लाभ मिल सके. अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता 23 फरवरी को आप विधायक दल से मिलती हैं या नहीं और इस योजना को लेकर आगे क्या निर्णय लिया जाता है. 

calender
22 February 2025, 01:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag