score Card

25 हजार के इनामी आतंकी मंगत सिंह को ATS ने किया गिरफ्तार, 30 साल से था फरार

उत्तर प्रदेश एटीएस ने खालिस्तान कमांडो फोर्स (KCF) के आतंकवादी मंगत सिंह उर्फ मंगा को गिरफ्तार किया है. मंगा 30 साल से फरार था और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम था. उसे नोएडा यूनिट और गाजियाबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार रात पकड़ा.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

उत्तर प्रदेश एटीएस को बुधवार रात एक बड़ी कामयाबी मिली है. उन्होंने खालिस्तान कमांडो फोर्स (KCF) से जुड़े आतंकी मंगत सिंह उर्फ मंगा को गिरफ्तार कर लिया है. मंगा पिछले 30 साल से फरार था और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था.

मंगत सिंह को नोएडा एटीएस और गाजियाबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया. उसे 23 अप्रैल 2025 को पंजाब के अमृतसर जिले के टिम्मोवाल गांव से पकड़ा गया. अब उसे गाजियाबाद लाकर पूछताछ की जा रही है.

कौन है मंगत सिंह उर्फ मंगा?

मंगा पंजाब के खतदिया गांव का रहने वाला है. उसे मार्च 1993 में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन 1995 में जमानत मिलने के बाद से फरार हो गया. वह लंबे समय से गाजियाबाद के कविनगर इलाके में छिपकर रह रहा था.

मंगत सिंह पर क्या आरोप हैं?

मंगा पर हत्या, धमकी और आतंक फैलाने जैसे गंभीर आरोप हैं. उसके खिलाफ गाजियाबाद के साहिबाबाद थाने में टाडा (TADA) और IPC की कई धाराओं में केस दर्ज है. उस पर 307 (हत्या की कोशिश), 392 (डकैती), 411 (चोरी का सामान रखना), 384 (जबरन वसूली) और 506 (धमकी) जैसी धाराएं लगी हैं. कोर्ट ने उसके खिलाफ स्थायी वारंट भी जारी किया था.

मंगत सिंह का आतंकी कनेक्शन

मंगत सिंह का बड़ा भाई संगत सिंह भी खालिस्तान कमांडो फोर्स का चीफ था, जो 1990 में पंजाब पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था.

अब आगे क्या होगा?

पुलिस मंगा से पूछताछ करेगी और ये जानने की कोशिश करेगी कि वह इतने सालों तक कैसे फरार रहा और उसके आतंकी नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं. इसके साथ ही पुलिस कविनगर स्थित उसके घर की भी जांच करेगी. यह गिरफ्तारी एटीएस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है और इससे कई पुराने मामलों में नई जानकारी मिल सकती है.

calender
24 April 2025, 09:18 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag