उन्नाव में धार्मिक आस्था पर हमला! सिरफिरे ने तोड़ा महाभारत कालीन शिवलिंग

Unnao Shivling Vandalism: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बिल्लेश्वर महादेव मंदिर में महाभारत काल का शिवलिंग खंडित पाया गया. पत्नी की बीमारी से डिप्रेशन में चल रहे अवधेश कुर्मी को इस कृत्य के लिए गिरफ्तार किया गया. इस घटना से श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हुई हैं, जिसकी स्थानीय संगठनों ने निंदा की है.

calender

Unnao Shivling Vandalism: उत्तर प्रदेश के उन्नाव स्थित ऐतिहासिक बिल्लेश्वर महादेव मंदिर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. मंदिर में मौजूद महाभारत काल के प्राचीन शिवलिंग को खंडित कर दिया गया. पुलिस ने आरोपी अवधेश कुर्मी को गिरफ्तार कर लिया है, जो मानसिक अवसाद से जूझ रहा था. इस घटना ने श्रद्धालुओं की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है और स्थानीय संगठनों ने इस कृत्य की कड़ी निंदा की है.

मंदिर की ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता को देखते हुए इस घटना ने पूरे क्षेत्र में हलचल मचा दी है. स्थानीय लोगों और धार्मिक संगठनों का कहना है कि इस तरह के हमले हमारी सांस्कृतिक धरोहर और आस्था पर सीधा प्रहार हैं.

क्षतिग्रस्त किया शिवलिंग

पुलिस ने इस मामले में अवधेश कुर्मी नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अखिलेश सिंह के मुताबिक, आरोपी मानसिक तनाव और अवसाद से जूझ रहा था. अपनी पत्नी की लंबी बीमारी के कारण वह मानसिक रूप से बेहद परेशान था. पूछताछ के दौरान अवधेश ने स्वीकार किया कि उसने अपनी हताशा के चलते शिवलिंग को क्षतिग्रस्त किया.

मंदिर का ऐतिहासिक महत्व

उन्नाव के बिल्लेश्वर महादेव मंदिर को महाभारत कालीन धरोहर माना जाता है. स्थानीय मान्यताओं के अनुसार, भगवान कृष्ण और अर्जुन ने हस्तिनापुर से अपनी यात्रा के दौरान इस स्थान पर विश्राम किया था. यहां भगवान कृष्ण ने पूजा-अर्चना कर शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा की थी. किंवदंती यह भी है कि अर्जुन ने अनुष्ठान के लिए जल स्रोत बनाने हेतु अपने तीर से जमीन पर प्रहार किया था, जिससे जलधारा उत्पन्न हुई, जो आज भी मंदिर परिसर का हिस्सा है.

धार्मिक संगठनों का आक्रोश

हिंदू जागरण मंच के अजय त्रिवेदी ने इस घटना को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा, "ऐतिहासिक बिल्लेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग को अपवित्र करना न केवल हमारी आस्था पर हमला है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर को भी अपमानित करने का प्रयास है. हम इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं."

क्षेत्र में तनाव का माहौल

घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है. स्थानीय लोग आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. मंदिर प्रशासन ने भी प्रशासन से मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने की अपील की है. First Updated : Wednesday, 08 January 2025