Manipur Violence: मणिपुर में सीएम बीरेने सिंह के खाली घर पर हमला करने की कोशिश, सुरक्षाकर्मियों ने की कार्रवाई
Manipur Violence: अधिकारियों ने बताया कि उरीपोक, यैसकुल, सगोलबंद और टेरा इलाकों में प्रदर्शनकारियों की सुरक्षाबलों से झड़प हुई जिसके कारण सुरक्षाबल को स्थिति पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के कई गोले छोड़ने पड़े.
Manipur Violence: देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य के अलग-अलग जगहों में लगातार हिंसा की घटनाएं दर्ज की जा रही हैं. वहीं आज शुक्रवार को भीड़ ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के पैतृक घर पर हमला करने की कोशिश की है, लेकिन मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों ने उसे नाकाम कर दिया. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षाबलों ने भीड़ को तितर-बितर कर दिया.
सीएम के पैतृक घर पर हमला की कोशिश
हालांकि, सीएम बीरेन सिंह के जिस घर पर प्रदर्शनकारियों द्वारा हमला करने की कोशिश की गई वह उनका पैतृक आवास है, और वह उस आवास पर नहीं रहते हैं. वह आधिकारिक आवास में रहते हैं. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ''इंफाल के हिंगांग इलाके में मुख्यमंत्री के पैतृक घर पर हमला करने का प्रयास किया गया था. सुरक्षा बलों ने भीड़ को घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर ही रोक दिया.'' अधिकारी ने कहा, ''अब घर में कोई नहीं रहता है, हालांकि यह कड़ी सुरक्षा में है.''
लापता छात्रों के शव मिलने के बाद से तनाव शुरू
आपको बता दें कि मणिपुर में सोमवार, (25 सितंबर) को एक बार फिर नए सिरे से तनाव फैल गया है. दरअसल, जब जुलाई से लापता दो छात्रों के शवों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई उसके बाद से राज्य में फिर से स्थिति खराब हो गई. दो युवकों की मौत के विरोध में छात्रों ने मंगलवार और बुधवार (26-27 सितंबर) को हिंसक विरोध प्रदर्शन किया. भीड़ ने गुरुवार (28 सितंबर) को तड़के इंफाल पश्चिम जिले में उपायुक्त कार्यालय में भी तोड़फोड़ की और दो चार पहिया दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया. अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने स्थिति को काबू में किया.
प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प
अधिकारियों ने कहा कि उरीपोक, यैसकुल, सगोलबंद और टेरा इलाकों में प्रदर्शनकारियों की सुरक्षाबलों से झड़प हुई जिसके कारण सुरक्षाबल को स्थिति पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के कई गोले छोड़ने पड़े. इस कार्रवाई में दर्जनों लोग घायल हो गए. वहीं कई जवान भी जख्मी हुए हैं.