Atul Subhash Suicide Case: पत्नी गुरुग्राम से अरेस्ट, मां और भाई प्रयागराज से हुए गिरफ्तार
अतुल सुभाष से अलग रह रही पत्नी निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया है. मां और भाई भी प्रयागराज अरेस्ट से अरेस्ट किए गए हैं. हाल ही में AI टेक इंजीनियर अतुल ने पत्नी और ससुरालीजनों के उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी.
AI टेक इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड मामले में अलग रह रही पत्नी निकिता सिंघानिया, उनकी मां निशा और भाई अनुराग को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, पत्नी को गुरुग्राम से अरेस्ट किया गया है, जबकि मां और भाई को प्रयागराज गिरफ्तार किए गए हैं. आपको बता दें कि हाल ही में अतुल सुभाष ने सुसाइड से पहले निकिता और उनके परिवार पर उत्पीड़न और जबरन वसूली के आरोप लगाए थे. उन्होंने 24 पन्नों के सुसाइड नोट और एक वीडियो जारी कर किए बड़े खुलासे किए थे.
बेंगलुरु की कोर्ट में किया गया पेश
इसके बाद दोनों को बेंगलुरु लाकर कोर्ट के सामने पेश किया गया, कोर्ट ने उन्हें ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है. निकिता के चाचा सुशील सिंघानिया फिलहाल फरार हैं. उनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. जौनपुर सहित कई इलाकों में सुशील की तलाश जारी है. बेंगलुरु पुलिस ने 13 दिसंबर को अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया के जौनपुर स्थित आवास के बाहर एक नोटिस चिपकाया था.
अतुल सुभाष ने 24 पन्ने का लिखा था सुसाइड नोट
बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने सोमवार को अपने बेंगलुरु अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली थी. सुसाइड से पहले उन्होंने एक 1 घंटे से भी ज्यादा लंबा एक वीडियो बनाया. उसने कहा कि मेरी मौत के जिम्मेदार पांच लोग हैं. मेरी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा, साला अनुराग, चाचा ससुर सुशील और जज रीता कौशिक. इन लोगों ने मुझे सुसाइड के लिए विवश किया. मुझे पिछले कुछ सालों से लगातार टॉर्चर किया जा रहा है. अब मौत ही मेरा आखिरी विकल्प है. अतुल ने साथ ही 24 पन्नों का सुसाइड नोट भी छोड़ा.
सुसाइड नोट में आरोप लगाया कि मैं 80 हजार रुपये कमाने वाला इंसान हूं. मुझसे मेरी बीवी खुद दूर गई. साथ ही मेरे बेटे को भी ले गई. उसने मेरे खिलाफ 9 फर्जी केस लगवाए. जिनकी सुनवाई के लिए मुझे बार-बार बेंगलुरु से जौनपुर जाना पड़ता है. मैंने बेगुनाही के सबूत भी पेश किए. मैं कोर्ट के फैसले का पालन करते हुए बच्चे के लिए 40 हजार भिजवाता भी था. लेकिन फिर भी प्रति महीना मुझसे 80 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं. इतनी तो मेरी खुद की सैलरी है. जबकि मेरी पत्नी अच्छा खासा कमाती है. मेरी कोर्ट भी नहीं सुनता.