Burning Parali In Field News: पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए सरकार ने पराली जलाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. साथ ही निगरानी के लिए जगह-जगह सेटेलाइट की व्यवस्था की है. जिसके माध्यम से पराली जलाने की जानकारी मिलती है. अवागढ़ क्षेत्र में दो खेतों के अंदर पराली जलाई गई। जिसकी सेटेलाइट से जानकारी मिली.
अधिकारियों ने खेत का निरीक्षण करते हुए दो किसानों पर जुर्माना किया. साथ ही गांव के अन्य किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूक किया. प्रदूषण को रोकने के लिए पराली प्रबंधन पर विशेष जोर दिया जा रहा है. किसानों को जागरूक करने के साथ ही संसाधन भी दिए जा रहे हैं. इसके बाद भी किसान खेत में रखी पराली क जलाकर नियमों की अनदेखी कर रहे हैं.
ताजा मामला अवागढ़ क्षेत्र की पंचायत जिनावली से प्रकाश में आया है. जहां किसान मनोज एवं रोहताश ने खेत में पड़ी पराली जला दी. इसकी जानकारी अधिकारियों को सेटेलाइट के माध्यम से मिली. जिस पर अधिकारी खेत पर पहुंचे तो उन्हें पराली जली हुई मिली.
कृषि उपनिदेशक रोतेश सिंह ने बताया कि पराली जलाने पर दो किसानों पर 2500-2500 रुपये का जुर्माना किया गया. उन्होंने बताया कि किसान कम्बाइन हार्वेस्टर बिना सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से ही धान की कटाई कराई जाए. जिससे पराली का सही तरह से प्रबंधन हो सके.
First Updated : Sunday, 13 October 2024