Bangladesh Hindu Violence: बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ भारत समेत दुनियाभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार की चुप्पी और कार्रवाई की कमी पर कड़ा सवाल उठाया है. उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं की दुर्दशा पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए मोदी सरकार को इस मुद्दे पर ठोस कदम उठाने की सलाह दी है.
शंकराचार्य ने यह भी कहा कि हिंदूवादी सरकार होने के बावजूद बांग्लादेश में हो रही घटनाओं का उचित जवाब न देना चिंताजनक है. इसके साथ ही उन्होंने इंडिया गठबंधन की लीडरशिप को लेकर चल रही बहस पर भी अपनी राय रखी.
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर कहा, "बांग्लादेश में हिंदुओं पर वहां के मुस्लिम समुदाय द्वारा किए जा रहे अत्याचार बेहद चिंता का विषय हैं. यह बात हमें इसलिए भी ज्यादा प्रभावित करती है क्योंकि पहले यह भारत का हिस्सा था और वहां के हिंदुओं से हमारा ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध है."
उन्होंने भारत सरकार से इस मुद्दे पर ठोस कार्रवाई की अपील की और कहा, "हम उम्मीद कर रहे थे कि भारत सरकार इस पर जल्द कदम उठाएगी, लेकिन समय बीतता जा रहा है. यह समझने की जरूरत है कि हिंदूवादी सरकार होने के बावजूद भारत इस मामले में उचित जवाब नहीं दे पा रही है."
इंडिया गठबंधन की लीडरशिप के सवाल पर शंकराचार्य ने साफ किया कि यह पूरी तरह राजनीतिक दलों का आंतरिक मामला है. उन्होंने कहा, "गठबंधन के प्रतिनिधित्व पर किसी बाहरी व्यक्ति को टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. यह निर्णय गठबंधन के दल ही करेंगे." First Updated : Sunday, 15 December 2024