टीचर से नेता बने अवध ओझा, अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में ली AAP की सदस्यता, जानें क्या बोले
कोचिंग संस्थान में पढ़ाने वाले अवध ओझा ने सोमवार को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले ली. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की शिक्षा क्रांति से प्रभावित होकर शिक्षा क्षेत्र के दिग्गज अवध ओझा जी आज आम आदमी पार्टी परिवार का हिस्सा बन रहे हैं. ओझा यूपी को गोंडा से ताल्लुक रखते हैं.
यूपीएससी टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलवाई। इससे पहले ओझा केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ AAP पार्टी के ऑफिस पहुंचे. इस दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने AAP की सदस्यता ली.
अवध ओझा को पार्टी में शामिल करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की शिक्षा क्रांति से प्रभावित होकर शिक्षा क्षेत्र के दिग्गज अवध ओझा जी आज आम आदमी पार्टी परिवार का हिस्सा बन रहे हैं. हमारे प्रयासों को और आगे बढ़ाने के लिए AAP परिवार में उनका स्वागत है.
ओझा जी शिक्षा के क्षेत्र में इस देश का जाना माना नाम है- केजरीवाल
अवध ओझा ने पार्टी में शामिल होते हुए कहा कि मेरा पार्टी से जुड़ने का मुख्य एजेंडा शिक्षा क्षेत्र का विकास है. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने मुझे राजनीति में आकर एजुकेशन सेक्टर के लिए काम करने का मौका दिया है. केजरीवाल ने कहा कि अवध ओझा जी शिक्षा के क्षेत्र में इस देश का जाना माना नाम है. करोड़ छात्रों को शिक्षा दी. रोजगार के लिए तैयार किया. बच्चों को प्रेरणा दी.हम किसी नेता के आने पर कहते हैं कि पार्टी मजबूत होगी लेकिन अवध ओझा जी के आने से शिक्षा क्षेत्र मजबूत होगी. हम भी राजनीति में आने से पहले एनजीओ में काम करते थे. अवध ओझा जी जब राजनीति में आए हैं तो शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में प्रगति होगी.
देश के जाने-माने शिक्षक श्री अवध ओझा जी आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। उनके अनुभव और दृष्टिकोण से हमारी शिक्षा नीति को नई दिशा मिलेगी। शिक्षा को लेकर हमारी नीतियों और काम से प्रेरित होकर उन्होंने पार्टी के साथ कदम मिलाया है। हम उनका अपने परिवार में हार्दिक स्वागत करते हैं। बाबा… pic.twitter.com/EFX1wEtFh2
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 2, 2024
कौन हैं अवध ओझा
कोचिंग की दुनिया में अवध ओझा का नाम काफी प्रचलित है. उनका जन्म 3 जुलाई 1984 को यूपी के गोंडा में हुआ था. बचपन से ही उन्हें IAS बनने का ख्वाब था. ग्रेजुएशन के बाद ओझा UPSC की तैयारी के लिए दिल्ली आ गए. गर उन्हें इस परीक्षा में सफलता नहीं मिली. इसके बाद कोचिंग में क्लास लेना शुरू कर दिया. उनके पढ़ाने का तरीका छात्रों को पसंद आ गया. इसके बाद धीरे धीरे वो लोकप्रिय होते गए. अवध ओझा सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहते हैं. ओझा कई बड़े आईएएस संस्थानों में पढ़ा चुके हैं.