Ayodhya Ram Mandir : राम मंदिर में विराजमान हुए भगवान श्रीराम, जानिए रामलला के आभूषण की खासियत

Ramlala's jewellery : राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान रामलला को कई दिव्य आभूषणों और पौराणिक कथाओं में वर्णित उनके स्वरूप के आधार पर वस्त्रों से सुसज्जित किया गया है.

Ram Lalla Idol : अयोध्या में भगवान श्रीराम जन्मभूमि पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का मंदिर बनकर कर तैयार हो गया है. सोमवार 22 जनवरी को भगवान की प्राण प्रतिष्ठा होने के साथ ही रामभक्तों का 500 वर्षों का इंतजार खत्म हो गया है. बीते दिन पूरे विधि-विधान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई. अपने दिव्य स्वरूप के साथ रामलला सभी के सामने हैं. रामलला की प्रतिमा हर किसी का मन मोह रही है. उन्हें सोने के आभूषण के साथ पहनाए गए हैं. आज हम विस्तार से उनके आभूषण के बारे में जानेंगे.

कैसे तैयार किए गए रामलला के आभूषण

राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान रामलला को कई दिव्य आभूषणों और पौराणिक कथाओं में वर्णित उनके स्वरूप के आधार पर वस्त्रों से सुसज्जित किया गया है. उनके आभूषणों को अध्यात्म रामायण, श्रीमद् वाल्मीकि रामायण, श्रीरामचरितमानस और आलवन्दार स्तोत्र के अध्ययन व उनमें वर्णित श्रीराम की शास्त्रसम्मत शोभा के अनुरूप शोध करके और अध्ययन के बाद तैयार किए गए हैं.

सिर्फ 12 दिन में बनाए गए आभूषण

जानकारी के अनुसार रामलला के आभूषणों को तैयार करने में 15 किलो सोना और करीब 18 हजार हीरे व पन्ना का उपयोग किया गया है. इनमें मुकुट, 4 हार, कमरबंद, दो जोड़ी पायल, विजय माला, दो अंगूठी समेत कुल 14 आभूषण बनाए गए हैं. हैरानी की बात यह है कि इन आभूषणों को सिर्फ 12 जिन में तैयार किया गया है.

मुकुट में यूपी के राजकीय चिह्न मछली को बनाया गया है और इसनें राष्ट्रीय पक्षी मोर भी बना हुआ है. ज्वैलर को ऐसा मुकुट बनाने के लिए निर्देश दिए गए थे. ज्वैलर को कहा गया कि इसका बता का ध्यान रखें कि भगवान राम एक 5.5 साल के बालत हैं, इसलिए 5.5 साल तक के बालक की वेशभूषा और आभूषण होते हैं वैसा ही मुकुट बनाएं.

किस ज्वैलर ने आभूषणों का किया निर्माण

लखनऊ के हरसहायमल श्यामलाल ज्वैलर्स को रामलला के आभूषणों के निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. ज्वैलर से लगभग 15 दिन पहले श्री राम मंदिर ट्रस्ट ने संपर्क किया था. भगवान राम सूर्यवंशी थे इसलिए मुकुट पर पहले भगवान सूर्य का चिह्न बनाया गया. वहीं राजसी शक्ति का प्रतीत पन्ना को मुकुट के केंद्र में लगाया गया है. मुकुट को 5 साल के बालक के हिसाब से बनाया गया है.

रामलला के आभूषणों की खासियत

मुकुट- भगवान रामलला के मुकुट 1 किलो 700 ग्राम सोने, 75 कैरेट डायमंड, लगभग 175 कैरेट Zambian Emerald पन्ना, करीब 262 कैरेट रूब, माणिक्य लगाए गए हैं. मुकुट में सैकड़ों साल पुराने शुद्ध हीरे लगाए गए हैं. भगवान का तिलक 16 ग्राम सोने का है. इसमें मध्य में तीन कैरेट हीरे और दोनों तरफ लगभग 10 कैरेट हीरे लगाए गए हैं. तिलक के बीच में Burmese रूबी बर्मी माणिक्य है.

रामलला को एक 65 ग्राम की एक पन्ना अंगूठी पहनाई गई है. इसमें 4 कैरेट हीरे और 33 कैरेट पन्ना लगाया गया है. रामलला के अन्य आभूषणों में माणिक्य अंगूठी, छोटा हार, पंचलडा, विजय माला, कमरबंद, बाजू बंद, कंगन, पग खडुआ, चांदी के खिलौने, धनुष बाण शामिल हैं.

calender
23 January 2024, 10:27 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो