100 करोड़ लोगों को होगा 15 लाख तक का लाभ, मोदी सरकार की योजना में बड़े बदलाव की चर्चा
Ayushman Bharat Scheme: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के तहत बीमा कवर को दोगुना कर 10 लाख रुपये और महिलाओं के लिए 15 लाख रुपये तक करने का प्रस्ताव रखा है. यह प्रस्ताव सामाजिक क्षेत्र पर सचिवों के समूह (GoS) द्वारा तैयार किया गया है और इसे अगले पांच वर्षों के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल किया गया है.
Ayushman Bharat Scheme: प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता के बेहतर स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान योजना की शुरूआत की थी. यह 5 लाख रुपये प्रति परिवार का वार्षिक बीमा कवर प्रदान करती है. लेकिन अब इसमें बदलाव करने का फैसला लिया गया है. दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आयुष्मान भारत योजना के तहत बीमा कवर को दोगुना कर 10 लाख रुपये और महिलाओं के लिए 15 लाख रुपये तक करने का प्रस्ताव रखा है.
आयुष्मान भारत योजना, जिसे 'प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना' भी कहा जाता है, भारत सरकार की एक प्रमुख स्वास्थ्य बीमा योजना है. इस योजना का उद्देश्य गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को अच्छे स्वास्थ्य सेवाएं और बीमा कवरेज प्रदान करना है.
बीमा कवर में बढ़ोतरी
अब तक, इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक का बीमा कवर मिलता था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 10 लाख कर दिया जाएगा. इसका मतलब है कि अगर आपके परिवार को कोई गंभीर बीमारी या दुर्घटना होती है, तो आपको चिकित्सा खर्च के लिए 10 लाख तक का बीमा कवर मिलेगा.
लाभार्थियों की संख्या दोगुनी
आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या भी दोगुनी कर दी जाएगी. पहले इस योजना का लाभ 55 करोड़ परिवारों को मिल रहा था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 100 करोड़ परिवारों तक पहुंचाया जाएगा. इससे लाखों नई परिवारों को इस योजना का फायदा होगा.
क्यों है यह महत्वपूर्ण?
यह प्रस्ताव सामाजिक क्षेत्र पर सचिवों के समूह द्वारा तैयार किया गया है और इसे अगले पांच वर्षों के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल किया गया है. मंत्रालय की योजना निजी अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या भी बढ़ाने की है. वर्तमान में, आयुष्मान भारत, यानी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लगभग 7.22 लाख निजी अस्पताल के बिस्तर हैं. इसे 2026-27 तक बढ़ाकर 9.32 लाख और 2028-29 तक 11.12 लाख करने का प्रस्ताव है.
स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ा कदम
मोदी सरकार की यह पहल स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ा कदम है, जो गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी. आशा है कि इस बदलाव से लाखों भारतीयों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी और वे बिना किसी चिंता के इलाज करा सकेंगे.