B20 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार 27 अगस्त की दोपहर 12 बजे B20 शिखर सम्मेलन भारत 2023 को संबोधित करेंगे, उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर इस बात की जानकारी दी है कि, ये प्लेटफॉर्म उद्योग क्षेत्र के लोगों को एक साथ लाएगा.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि, रविवार 27 अगस्त को दोपहर 12 बजे, मैं B20 Summit India 2023 को संबोधित करूंगा. यह मंच व्यापार जगत में काम करने वाले हितधारकों की एक विस्तृत श्रृंखला को एक साथ ला रहा है. यह सबसे महत्वपूर्ण G20 समूहों में से एक है, जिसका स्पष्ट ध्यान आर्थिक विकास को बढ़ावा देने पर है.
व्यापार 20 (B20) वैश्विक व्यापार समुदाय के साथ आधिकारिक G20 संवाद मंच है. 2010 में स्थापित, B20 G20 में सबसे प्रमुख सहभागिता समूहों में से एक है, जिसमें कंपनियां और कारोबारी संगठन भागीदार हैं, B20 आर्थिक वृद्धि और विकास को बढ़ावा देने के लिए ठोस कार्रवाई योग्य नीति सिफारिशें देने का काम करता है. तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन 25 से 27 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है। इसमें लगभग 55 देशों के 1,500 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. First Updated : Saturday, 26 August 2023