Baba Bageshwar : पटाखों पर रोक से भड़के बाबा! सनातन धर्म के त्योंहारों पर ही दिया विस्फोटक बयान!
Firecrackers Ban News: दिवाली पर पटाखा बैन विवाद पर बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि जब भी हिंदुओं के त्योहार आते हैं, उनमे साजिश रची जाती है. होली-दिवाली पर ज्ञान दिया जाता है, कोई बकरीद पर सवाल क्यों नहीं उठाता?
Firecrackers Ban News: दिवाली पर पटाखा बैन विवाद पर बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि जब भी हिंदुओं के त्योहार आते हैं, उनमे साजिश रची जाती है. होली-दिवाली पर ज्ञान दिया जाता है, कोई बकरीद पर सवाल क्यों नहीं उठाता?
बागेश्वर बाबा ने आगे कहा, "यह इस देश का दुर्भाग्य है कि जब भी सनातन हिंदू धर्म के त्योहार आते हैं, कोई न कोई कानून के उल्लंघन की बात करता है, रोक लगाता है, रोक लगाने की मांग करता है. किसी ने कहा कि दिवाली पर जो इतने तेल के दिए जलाए जाते हैं, उससे कितने गरीबों का भला हो जाएगा."