Baba Bageshwar: ज्ञानवापी और नूंह हिंसा पर जमकर गरजे धीरेंद्र शास्त्री, परिसर को मस्जिद कहने से किया इंकार
शास्त्री ने इसे शिव मंदिर बताते हुए मस्जिद कहने से इंकार किया. नूंह हिंसा पर भी उन्होंने अपनी बात कही और इसे देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
सोमवार को बाबा बागेश्वर के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ज्ञानवापी और नूंह हिंसा पर अपनी बात रखी. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी को मस्जिद न कहा जाए. शास्त्री ने इसे शिव मंदिर बताते हुए मस्जिद कहने से इंकार किया. नूंह हिंसा पर भी उन्होंने अपनी बात कही और इसे देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
बता दें कि वाराणसी जिला न्यायालय, इलाहाबाद हाइकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद फिलहाल ज्ञानवापी परिसर में सर्वे का काम चल रहा है. इसी संबंध में सोमवार को पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा.
शास्त्री ने कहा ज्ञानवापी मस्जिद नहीं है. सबसे पहले आप इसे मस्जिद कहना बंद कर दीजिए. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वह मस्जिद नहीं है बल्कि हमारे शिव जी का मंदिर है.
नूंह हिंसा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सनातनी हिंदू इस प्रकार के कार्य देख रहा है. मेरा आह्वान है कि सभी हिंदू जाग जाओ.
बता दें कि 31 जुलाई को हरियाणा के नूंह में भयानक हिंसा हुई थी. दो संप्रदायों के बीच हुई हिंसा में अबतक आधा दर्जन लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. इस मामले में पुलिस एक्शन में अबतक 200 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है.