Baba Harbhajan Singh: देश की हिफाज़त के लिए भारतीय सेना के जवान अपनी जान की बाज़ी लगा देते हैं. कुछ लोग देश के प्रति इतने ज़्यादा समर्पित होते हैं कि अपनी शहादत के बाद भी अपने देश का साथ नहीं छोड़ते हैं. ऐसा ही बहादुरी की कहानी है बाबा हरभजन सिंह की, जिन्होंने देश के लिए अपनी जान गवां दी, लेकिन आज भी वो देश की रक्षा करते हैं.
बाबा हरभजन सिंह को हर सैनिक पूजता है, उनकी याद में एक मंदिर भी बनाया गया है. भारतीय सैनिक की बाबा हरभजन सिंह में बहुत आस्था रखते हैं.
आज भी रक्षा करते हैं बाबा हरभजन सिंह
बाबा हरभजन सिंह एक ऐसे सैनिक थे, जिन्होंने महज 22 साल की उम्र में नाथू ला में एक दुर्घटना में अपनी जान गंवा दी थी. भारतीय सैनिक बाबा में बहुत आस्था रखते हैं. भारतीय सेना के जवान ड्यूटी पर जाते समय बाबा के मंदिर में माथा टेकते हैं. ऐसा माना जाता है कि बाबा जेलेप दर्रे से नाथू ला दर्रे तक भारतीय सीमा की रक्षा करते हैं. नाथू ला में बाबा हरभजन की याद में दो स्मारक स्थल बनाये गये हैं.