Baba Siddique Murder: दिग्गज एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को पिछले दिनों मुंबई में 3 हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बाबा सिद्दीकी के मर्डर के पीछे खूंखार लॉरेंस बिश्ननोई गिरोह बताया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा 3 अन्यों की तलाश जारी है. हत्या के बाद से हर दिन तरह-तरह के खुलासे हो रहे हैं. हाल ही में सामने आया है कि बाबा सिद्दीकी को मारने आने वाले 'कातिल' अपने साथ मिर्च स्प्रे लेकर आए थे. अब ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर वो लोग मिर्च स्प्रे क्यों लेकर आए थे.
पुलिस ने पहले दो शूटरों को गिरफ्तार किया था, तीसरे को पुलिस ने बाद में गिरफ्तार किया था. पुलिस ने एक प्रेस वार्ता में खुलासा किया कि तीनों अपने साथ मिर्च स्प्रे लेकर आए थे, लेकिन उन्होंने इसका इस्तेमाल नहीं किया. डीसीपी क्राइम ब्रांच दत्ता नलावडे ने रविवार को कहा कि पुलिस ने आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. उन्होंने कहा कि वे हत्या में लॉरेंस बिश्नोई की कथित संलिप्तता की जांच कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, "कल रात 9-9.30 बजे के बीच निर्मल नगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पूर्व राज्य मंत्री बाबा सिद्दीकी को उनके बेटों के कार्यालय के बाहर गोली मार दी गई. इस मामले में अपराध दर्ज कर जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है. दो आरोपियों को मौके पर ही हिरासत में लिया गया. दो पिस्तौल और 28 राउंड बरामद किए गए. 21 अक्टूबर तक आरोपियों की हिरासत हमारे पास है. हम इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की भूमिका की जांच कर रहे हैं."
बिश्नोई गिरोह के एक कथित सदस्य द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट में दावा किया गया कि एनसीपी नेता की हत्या अभिनेता सलमान खान से निकटता के कारण की गई. अधिकारी ने कहा, "हम घटना की जिम्मेदारी लेने वाले सोशल मीडिया पर उक्त पोस्ट की प्रामाणिकता की जांच कर रहे हैं." उन्होंने कहा, "बाबा सिद्दीकी के पास कोई वर्गीकृत सुरक्षा नहीं थी लेकिन उन्हें मुंबई पुलिस के 3 सुरक्षाकर्मी दिए गए थे. घटना के समय हमारा एक सुरक्षाकर्मी उनके साथ था. हम सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई के एंगल समेत इस मामले के सभी एंगल की जांच कर रहे हैं." दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, एक फरार है. First Updated : Monday, 14 October 2024