बाबा सिद्दीकी की हत्या पर सलमान खान ने कैंसिल की बिग बॉस की शूटिंग, अस्पताल पहुंचे कई नेता
Baba Siddique Murder: तीन बंदूकधारियों ने राकांपा के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं बाबा सिद्दीकी के निधन की खबर मिलने के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने बिग बॉस 18 की शूटिंग रद कर दी. बाबा सिद्दीकी का मुंबई की राजनीति से लेकर बॉलीवुड में दबदबा रहता था. उनकी इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा रहता था.
Baba Siddique Murder: शनिवार को राकांपा के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की तीन बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बाबा सिद्दीकी के निधन की खबर मिलने के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने बिग बॉस 18 की शूटिंग रद कर दी और वह रात में ही लीलावती अस्पताल पहुंच गए. सलमान खान के अलावा सीएम शिंदे, अजित पवार और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा बाबा सिद्दीकी के परिवार से मिलने लीलावती अस्पताल पहुंचे.
बाबा सिद्दीकी का मुंबई की राजनीति से लेकर बॉलीवुड में दबदबा रहता था. उनकी इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा रहता था. बाबा सिद्दीकी का मुंबई की राजनीति से लेकर बॉलीवुड में दबदबा रहता था. उनकी इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा रहता था.
#WATCH | Baba Siddique firing | Dr Jalil Parkar, Lilavati Hospital says, "Around 9:30 pm Baba Siddique was brought here. When he was taken into the emergency his pulse or BP was not recordable. The ECG was a flat line...We shifted him to the ICU. He was declared dead around 11:25… pic.twitter.com/JYMtJvB2qf
— ANI (@ANI) October 12, 2024
जीशान सिद्दीकी से मिले देवेंद्र फडणवीस
उनकी हत्या के बाद विपक्ष को एक बार फिर राज्य सरकार की कानून व्यवस्था पर उंगली उठाने का मौका मिल गया है। कांग्रेस नेता भाई जगताप ने खराब कानून-व्यवस्था के लिए गृहमंत्रालय के प्रभारी उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके त्यागपत्र की मांग की है। दूसरी ओर देवेंद्र फडणवीस ने स्वयं लीलावती अस्पताल पहुंचकर बाबा सिद्दीकी के पुत्र जीशान सिद्दीकी से मुलाकात की है, और पुलिस से घटनाक्रम की जानकारी ली है.
#WATCH | Mumbai: Maharashtra Home Minister and Dy CM Devendra Fadnavis and senior police officials reach Lilavati Hospital.
— ANI (@ANI) October 12, 2024
Senior NCP leader Baba Siddique passed away after being fired upon by unidentified people. Two people related to the firing of NCP leader Baba Siddique… pic.twitter.com/UweX9II9iR
सीएम शिंदे का आया बयान
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे का कहना है कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और मैंने डॉक्टरों और पुलिस से बात की है। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, आरोपी यूपी और हरियाणा के हैं। तीसरा आरोपी फरार है। हमने मुंबई पुलिस को निर्देश दिए हैं कि कानून-व्यवस्था को हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। मुझे यकीन है कि मुंबई पुलिस जल्द ही तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी...आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बाबा सिद्दीकी की हत्या चिंता का विषय- भाजपा
भाजपा नेता किरीट सोमैया का कहना है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या चिंता का विषय है. सरकार को एक विशेष टीम बनाकर इसकी जांच करनी चाहिए. यह एक बड़ी साजिश लगती है. सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
6 गोलियां मारीं
बाबा सिद्दीकी पर उनके बेटे के कार्यालय के बाहर ही शनिवार रात लगभग 9.30 बजे मोटर साइकिल से आए तीन शूटरों ने छह गोलियां मारीं. घायलावस्था में बाबा सिद्दीकी को निकट के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दो शूटरों में से एक हरियाणा तो दूसरा उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है. आरोपियों के पास से एक पिस्तौल भी बरामद हुई है. पुलिस इस घटना के पीछे लारेंस बिश्नोई गैंग पर शक जता रही है.