कई सैंकड़ों लोग जो शुक्रवार 2 जून 2023 को अपने - अपने सफर पर घर से निकले थे। जिसमें कुछ लोग ट्रेन के जरिये अपने घर जा रहे थे तो कुछ अपनी नौकरी के लिए चेन्नई या केरल जाने को निकले थे। लेकिन ऐसा क्या मालूम था की यह सफर इनकी ज़िंदगी का आखिरी सफर रहने वाला था। शाम के समय करीब 7 बजे सभी ट्रेनें ओडिशा के बालासोर जिले से निकल रहीं थीं, लेकिन तभी 3 ट्रेनें एक बड़े हादसे का शिकार हो गयीं जिसमें 238 से ज़्यादा लोगों ने अपनी जान गवां दी।
इस दर्दनाक हादसे के बारे में जो भी सुन रहा है उसके रोंगटे खड़े हो जाते हैं। भगवान ऐसा किसी दुश्मन के साथ भी न करे.... यह बात हर कोई बोल रहा है। सोशल मीडिया पर अब इस हादसे की तस्वीरें वायरल हो गयीं हैं। जैसे ही यह खबर सुनने को मिली समाचार एजेंसियों, NDRF, निजी न्यूज़ चैनल्स घटनास्थल पर कैमरों के साथ पहुंच गए। जिसमें हादसे की और हॉस्पिटल कुछ अनदेखी और डरा देने वाली तस्वीरें सामने आईं हैं।
तस्वीरों में बोगियों के बाहर का हाल साफ तौर से देखा जा सकता है कि की ट्रेन की लगभर 4 बोगियां पलट गयीं हैं। जिसमें से कुछ तो एक - दूसरे के ऊपर चढ़ी हुईं हैं। साथ ही साथ सभी बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयीं हैं। तस्वीरों में यह भी देखा जा सकता की एक ट्रेन इंजन के ऊपर मालगाड़ी के ऊपर चढ़ा हुआ है।
ट्रेन की पटरी, ट्रेन की पलटी हुई बोगी की फर्श को पूरा फाड़कर उसकी छत से ऊपर निकल गयी है। आप देख सकते हैं की पटरियों और लोगों का सामान कैसे जगह - जगह पर बिखरा पड़ा है।
ट्रेन की पटरियों पर जगह - जगह सामानों के साथ लोगों की लाशें पाई थीं, जिन्हें बैगों में बंद करके लाइन से रखा हुआ है। इन सभी लाशों को गाड़ियों से हॉस्पिटल पहुंचाया जा रहा है।
बोगियों के अंदर लोगों की चप्पलें, कपड़े और अन्य सामान हैं, रेस्क्यू ऑपरेशन में बोगियों के अंदर फंसे लोगों को लस्सी व कपडे की मदद से बांधकर बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। शाम 7 बजे के करीब सभी लोगों का यह खाने का वक़्त था, ऐसे में बोगियों में खाना भी बिखरा हुआ पाया गया है।
इस हादसे में जो लोग जख्मी हुए हैं, उन्होंने बताया कि हादसे के तुरंत बाद ही लोग बुरी तरह से बोगियों के अंदर घायल हो गए. जिसमें कुछ के हाथ कट गए तो कुछ के पैर।
लोगों को क्षतिग्रस्त बोगियों से बाहर निकलने के लिए बोगियों को मशीनों से काटा जा रहा है। अभी लोगों की बोगियों के अंदर से कोई आवाज नहीं आ रही है, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की अब अंदर लोगों के होने की संभावना कम ही है, इसके बावजूद भी रेस्क्यू टीम अपना काम जारी रखे हुए है।
हादसे के बाद लोगों को तुरंत ही हॉस्पिटल में पहुंचाया जा रहा है। बताया जा रहा है की अस्पताल के वॉर्ड में घायलों की ज़्यादा संख्या में भीड़ है, लोग खून से लहूलुहान हैं, पूरे कपड़े खून से लथपथ हैं पूरा शरीर बुरी तरह से घायल है। First Updated : Saturday, 03 June 2023