Badruddin Ajmal: ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के अध्यक्ष मौलाना बदरुद्दीन अजमल अक्सर अपने विवादास्पद बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं. उन्होंने एक बार फिर से ऐसा कुछ बोल दिया कि वो चर्चा में आ गए हैं. हालिया बयान में बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि 'आईएएस, आईपीएस और चिकित्सा क्षेत्र जैसे प्रतिष्ठित व्यवसायों में मुस्लिम महिलाओं को हिजाब पहनना चाहिए.'
बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि इन क्षेत्रों में महिलाओं को अपनी मुस्लिम पहचान के लिए हिजाब पहनना चाहिए. उन्होंने सवाल किया, 'अगर मुस्लिम महिलाएं हिजाब पहनना या अपने बाल ढंकना नहीं जानती हैं, तो उन्हें मुस्लिम के रूप में कैसे पहचाना जाएगा.' उन्होंने कहा कि हिजाब अनिवार्य है और मुस्लिम महिलाओं के लिए कोई विकल्प नहीं है.' इसके साथ ही उन्होंने हिजाब को जरूरी बताते हुए कहा कि बाल शैतान का धागा है, और मेकअप शैतान का काम है.'
बदरुद्दीन अजमल ने आगे कहा, 'लड़कियों के बाल शैतान की रस्सी होते हैं. लड़कियों का मेकअप शैतान की रस्सी है. इसलिए बाजार में जाने से पहले सिर ढक लेना चाहिए और आंखें नीचे कर लेनी चाहिए. विज्ञान पढ़ो, डॉक्टर बनो, IAS या IPS,अगर आप इन बातों का पालन नहीं करेंगे तो आप कैसे समझेंगे कि मुस्लिम डॉक्टर या आईपीएस कौन है.'
बदरुद्दीन अजमल पहले भी अपने बयानों को लेकर चर्चा में रह चुके हैं. असम से लोकसभा सांसद बदरुद्दीन अजमल ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भी बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा, 'स्वयंसेवक पूरे भारत में ट्रेनों और बसों में यात्रा कर रहे होंगे. रेलगाड़ी के जिस डिब्बे में बहुत सारे युवा हों वहां कुछ मुसलमान पकड़े जाएं तो दिक्कत हो सकती है.' First Updated : Wednesday, 24 January 2024