Balasore Train Accident: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार 2 जून को भीषण ट्रेन हादसे में 288 लोगों जान जा चुकी है। इस रेल हादसे में 1175 घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया, इनमें से 793 को छुट्टी दे दी गई और 382 का इलाज चल रहा है। तीन ट्रेनों की टक्कर से बालासोर में कई बोगियां पटरी से उतर गई थी। इस हादसे के बाद शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन शनिवार को पूरा हो गया था। जबकि ट्रैक को क्लियर कराने का काम युद्ध स्तर से अभी जारी है।
इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर जानकारी दी कि बालासोर में डाउन मेन लाइन को ठीक करने का काम पूरा हो गया है। अब अप लाइन को दुरुस्त करने का काम तेजी से चल रहा है। बता दें कि बालासोर हादसे के बाद इस लाइन पर लगभग 40 घंटे से ट्रेनों का परिचालन बंद है। इस कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया तो कई के रूट में बदलाव किया गया है।
.
First Updated : Sunday, 04 June 2023