तो क्या धुल गया भ्रष्टाचार गंगाजल-गोमूत्र से शुद्धी के बाद BJP में एंट्री

Rajasthan News: हिंदूवादी संगठन और भाजपा के लोग हमेशा गंगाजल-गोमूत्र के बारे में बयान देते रहते हैं. अब ये बयान तक सीमित नहीं रह गया. बल्कि, दलबदल कर पार्टी में आने वाले नेताओं को भी इससे शुद्ध किया जा रहा है. ऐसा मामला सामने आया है राजस्थान के जयपुर से जहां कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल हुए पार्षदों का शुद्धिकरण किया गया. इसके साथ ही जयपुर नगर निगम में भी इसका छिड़काव किया गया.

calender

Rajasthan News: जयपुर नगर निगम में भाजपा ने भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते मौजूदा महापौर मुनेश गुर्जर को हटाकर कुसुम यादव को महापौर के पद पर बैठाया. उन्हें कांग्रेस के सात बागी पार्षदों और एक निर्दलीय का समर्थन मिला. इसके बाद सभी 8 पार्षदों ने BJP का दामन थाम लिया. इसके बाद बुधवार को महापौर कुसुम यादव के पदभार ग्रहण से पहले बालमुकुंद आचार्य ने JMCH परिसर, पार्षदों का शुद्धिकरण करने पहुंचे. इस प्रक्रिया के दौरान पार्षदों और अधिकारियों ने प्रतीकात्मक रूप से गंगाजल और गौमूत्र का सेवन किया. क्योंकि, छिड़काव के दौरान वो उनके चेहरे और होठों पर भी पड़ा.

बालमुकुंद आचार्य, जो पहली बार हवा महल विधानसभा से विधायक बने हैं. स्थानीय स्तर पर हठोज धाम मंदिर के महंत के रूप में जाने जाते हैं. उन्होंने कहा कि हमने गंगाजल से इसे शुद्ध किया है और सभी अपवित्रताओं को दूर किया है. वैदिक मंत्रों के साथ प्रार्थना के बाद बहनजी ने नवमी तिथि पर पदभार ग्रहण किया. अब नगर निगम में शुद्धता का माहौल होगा.

कांग्रेस पार्षदों का सनातनी परिवर्तन

भाजपा को समर्थन देने वाले कांग्रेस पार्षदों के बारे में आचार्य ने कहा कि उन्हें गंगाजल और गौमूत्र पिलाया गया है. वैदिक मंत्रों का उच्चारण उनके कानों में जा चुका है और अब वे पूरी तरह से सनातनी हो चुके हैं. सनातनी होने के नाते, वे इस शहर की सुंदरता के लिए हमारे साथ हैं. आचार्य ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी भी शुद्ध किए गए हैं. अधिकारी अब तक अपवित्रता में थे. वे भ्रष्टाचार करने के लिए मजबूर थे. अब उन्हें भ्रष्टाचार से मुक्ति मिल गई है.

सबको पिलाया गया गंगाजल और गौमूत्र

जब उनसे पूछा गया कि क्या JMCH के अधिकारियों को भी गंगाजल और गौमूत्र दिया गया है. इस पर उन्होंने कहा कि गंगाजल और गौमूत्र आज सबको पिलाया गया है. हमारी संस्कृति में यदि किसी ने कोई अपराध किया है तो गंगाजल और गौमूत्र का सेवन करने से वह शुद्ध हो जाता है. 

भ्रष्टाचार मुक्त नगर निगम की घोषणा

आचार्य ने कहा कि मैंने गंगाजल और गौमूत्र का छिड़काव JMCH कार्यालय में किया क्योंकि वहां भ्रष्टाचार था. आज से JMCH भ्रष्टाचार मुक्त है. उन्होंने कहा कि वह हमेशा अपने साथ गंगाजल और गौमूत्र की बोतल रखते हैं और इसका दैनिक सेवन करते हैं.

पार्षदों की प्रतिक्रिया

शुद्ध किए गए पार्षदों मनोज मुद्गल ने कहा कि वह गंगाजल का छिड़काव कर निगम को भ्रष्टाचार और नकारात्मकता से मुक्त कर रहे थे. यह हिंदू धर्म में सामान्य प्रक्रिया है. जब भी हवन होता है, गंगाजल और गौमूत्र का छिड़काव किया जाता है. वहीं ज्योति चौहान ने कहा कि वे हमारे वरिष्ठ हैं. उन्होंने पूरे JMCH मुख्यालय में गंगाजल का छिड़काव किया. कांग्रेस पार्षद उत्तम शर्मा ने कहा कि जब वे हमारे पर आए तो हम इसे गलत समझने लगे लेकिन बालमुकुंद आचार्य जी ने सही काम किया.

First Updated : Friday, 27 September 2024