बेंगलुरु-कामाख्या ट्रेन हादसे में एक की मौत, 8 लोगों की हालत नाजुक, पटरी से उतर गए थे 11 डिब्बे
बेंगलुरु-कामाख्या हादसा कटक के नेरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास हुआ. ओडिशा के जिला अधिकारी दत्तात्रेय भाऊसाहेब शिंदे ने बताया कि दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और आठ घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

Bangalore-Kamakhya train accident: ओडिशा के कटक में रविवार को एक भयावह रेल दुर्घटना घटी, जिसमें बेंगलुरु से गुवाहाटी जा रही बेंगलुरु-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए. यह ट्रेन बेंगलुरु से कामाख्या स्टेशन की ओर जा रही थी. घटना की पुष्टि असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने की.
रेल मंत्रालय और प्रशासन ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया. रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा के अनुसार, यह दुर्घटना सुबह 11:54 बजे मंगुली क्षेत्र में हुई. घटना के तुरंत बाद, रेलवे अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू कर दिया.
#WATCH | Cuttack, Odisha: On Kamakhya Express train derailed near Nergundi Railway Station in Cuttack, DM Dattatraya Bhausaheb Shinde says, "One person has died in the incident...8 people injured needed a referral and have been shifted...An enquiry is being done of the… pic.twitter.com/ppat9G11ur
— ANI (@ANI) March 30, 2025
यात्रियों की सुविधा के लिए लगाई गईं तीन ट्रेनें
रेलवे ने प्रभावित यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए एक राहत ट्रेन की व्यवस्था की है. इसके अलावा, तीन ट्रेनों का रूट भी बदला गया है. इन ट्रेनों में धौली एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस और पुरुलिया एक्सप्रेस शामिल हैं. राहत कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, और प्रभावित क्षेत्रों में रेलवे और प्रशासन मिलकर काम कर रहे हैं.
🚨BREAKING NEWS:TRAIN ACCIDENT.
— Ashish Chaudhary (@ashishranwa1818) March 30, 2025
👉This incident occurred in Cuttack district of Odisha.
👉Major train accident in Odisha: 11 coaches of Kamakhya Express derail from the track.#TrainAccident pic.twitter.com/Yu2V9G0s5l
एनडीआरएफ और ओडिशा फायर सर्विस के कर्मी भी बचाव कार्य में जुटे हैं. ओडिशा फायर ब्रिगेड के महानिदेशक सुधांशु सारंगी ने जानकारी दी कि बचाव अभियान में रेलवे की मदद की जा रही है. रेलवे ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं – 8455885999 (भुवनेश्वर) और 8991124238 (कटक), जिनके माध्यम से लोग सहायता प्राप्त कर सकते हैं.
सीएम हिमंता ने एक्स पर दी जानकारी
इस हादसे के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि बेंगलुरु-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के दो यात्री घायल हुए हैं, लेकिन उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. उन्होंने बताया कि असम से कोई हताहत नहीं हुआ है और दोनों घायल यात्रियों का इलाज चल रहा है.
इस हादसे की जांच शुरू कर दी गई है, और रेलवे अधिकारियों ने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि ऐसे हादसों को भविष्य में रोका जा सके.